E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

500 रुपये के लिये जानलेवा हमला कर ह्त्या करने वाले आरोपी को निशातपुरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ़्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फरियादी शौकत खान पिता फरीद खान उम्र-60 साल निवासी झुग्गी न. 1246 न्यू आरिफ नगर पटरी के पास थाना गौतमनगर ने उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मेरा लडका शाविर प्याज बेचने का काम करता है आज दिनांक 30/04/22 के रात्रि करीबन 09.00 बजे मेरा लडका शाविर ट्रेक्ट्रर ट्राली लेकर प्याज भरने करोद सब्जी मंडी आया था मै और मेरा नाती साजिद उम्र 12 साल व वाजिद उम्र 8 साल के भी वहीं पर थे जब मैं लडके साविर की ट्राली के पास पहुंचा तो मैने देखा कि वहीद खां, साविर से प्याज भराई के 500 रूपये मांग रहा था कि साविर बोला प्याज बैचकर पैसे दे दूंगा इस पर वहीद खा ने गुस्सा होकर ट्रेक्टर की टामी से मेरे बेटे पर हमला किया तो मैने बीच बचाव किया मेरा लडका साविर थोडा आगे नाले के पास पहुंचा तभी वहीद खां ने उसी लोहे की टामी से जान से मारने की नियत से मेरे लडके साविर के सीने पर मार दी तो साविर नीचे गिर गया, नीचे गिरने के बाद भी वहीद ने लगातार तीन चार वार लोहे की टामी से जोर जोर से सीने पर मारता रहा जिससे मेरे लडके साविर की मृत्यु हो गई है। *की गई कार्यवाही-* फरियादी के द्वारा की गई शिकायत पर से अविलम्व थाना निशातपुरा में अपराध क्रमाकं -435/2022 धारा 302 भादवि का कायम कर तत्काल विवेचना में आवश्यक कार्यवाही एवं आरोपी की तलाश में रवाना हुए तलाश करते पूर्व से मुस्तेद किये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई है थी कि दिनांक 30/4/2022 को हुई हत्या का आरोपी वहीद खां पिता रसूल खां मण्डी में ही छिपा है जिसकी तलाश हेतु उनि दिनेश सिह चौहान, उनि एमडी अहिरवार अपने साथ उनि हरिशंकर वर्मा, उनि शिवा तोमर, आर. मनीष उपाध्याय, आर. चतर सिंह को साथ लेकर तस्दीक हेतु रवाना हुए जो प्रकरण का आरोपी वहीद खां सब्जी मण्डी के लहसुन-प्याज वाले शेड के पास दीबार किनारे बैठा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे राहगीर स्टाफ की सहायता से पकड़ा जिसने अपना *नाम वहीद खां पिता रसूल खां निवसी न्यु आरिफ नगर थाना गौतमनगर* का रहने वाला बताया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ किया जिसने जुर्म स्वीकार करते शाबिर खां जो जान से मारनी बात स्वीकार की है। जिसे थाना लेकर आये जिससे पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधीनियम के तहत मेमो. लेख किया जिसने जुर्म स्वीकार करते घटना में प्रयोग आलाजरर लोहे की टामी को प्याज-लहसुन वाले शैड में ही बोरियों के नीचे छिपाकर रखने की बात स्वीकार की जिसे साथ लेकर बताये स्थान पर जाकर घटना में प्रयोग आलाजरर को विधिवत् जप्त किया गया है। आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल पेश किया जाना है। जिसको गिरफ्तार करने की सूचना भी उसके परिजनों को लिखित में दी गई है। प्रकरण में अपराध कायमी के 24 घण्टे के अन्दर ही आरोपी को बड़ी मेहनत एवं सूचना तन्त्र के माध्यम से टीम के द्वारा पकड़ा गया है। विवेचना जारी है। *नाम-आरोपीः-* वहीद खां पिता रसूल खां उम्र 45 साल निवासी ग्राम करेली बस्ती करेली के पास थाना करेली जिला नरसिंहपुर हाल झुग्गी नम्बर 1246 के बगल में न्यु आरिफ नगर थाना गौतम नगर भोपाल। *सराहनीय कार्य करने वाली टीमः-* अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निशातपुरा महो. श्रीमती रिचा जैन एवं थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में गठित टीम- 1 -दिनेश सिह चौहान उप निरीक्षक 2- एम डी अहिरवार उपनिरीक्षक 3-हरिशंकर वर्मा उपनिरीक्षक 4-शिवा तोमर उपनिरीक्षक 5-मनीष उपाध्याय आरक्षक-1888 6-चतरसिंह आरक्षक-960

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770