टॉप-न्यूज़

आउटसोर्स कर्मचारी 22 नवंबर को भोपाल में देंगे धरना

नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी अब 22 नवंबर को भोपाल में धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने नीलम पार्क में धरना देने की अनुमति पुलिस प्रशासन से मांगी है। इसका नेतृत्व आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वर्मा ने बताया कि आउटसोर्स, संविदा और दैनिक वेतन कर्मचारी पिछले 30-35 साल से सेवाएं दे रहे हैं, पर उन्हें अब तक नियमित नहीं किया गया है। उन्हें सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन, भत्ते भी नहीं दिए जा रहे हैं। इन मांगों को पूरा कराने को लेकर महासंघ ने धरना देने का निर्णय लिया है। पहले 6 नवंबर को धरना दिया जाना था, जिसमें संशोधन कर 22 नवंबर कर दिया गया है। दरअसल, पुलिस ने अब तक धरने की अनुमति नहीं दी है। अब 22 नवंबर की अनुमति लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्मा एवं बाजपेई ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि आउटसोर्स, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगों का निराकरण करें, ताकि वे भी बेहतर जीवन जी पाएं। वहीं कर्मचारियों से धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770