ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित विनय नगर सेक्टर-3 में एक बारात पर पानी फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया है, जिसमें बारात के गुजरते समय ऊपर से बाल्टी भरकर पानी बारातियों पर फेंका गया। इस हरकत से बाराती आक्रोशित हो गए और कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार बारात संगीत और डांस के साथ आगे बढ़ रही थी। तभी एक मकान की ऊपरी मंजिल से किसी व्यक्ति ने नीचे से गुजर रही बारात पर अचानक बाल्टी भरकर पानी फेंक दिया। पानी गिरते ही बाराती भड़क उठे और ऊपर की ओर देखने लगे, यह जानने की कोशिश करते रहे कि पानी किसने और क्यों फेंका है। हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया। इसके बाद बारात बिना किसी बड़ी बाधा के अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।
शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी
पुलिस के अनुसार इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने कहा है कि यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।





