दतिया के उनाव थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती ने गांव के युवक पर गंभीर आरोप लगाए। युवती का कहना है कि आरोपी ने शादी का वादा कर 4 साल तक शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता और आरोपी राहुल उनया के 4-5 साल कई साल से पहचान थी। इस दौरान राहुल ने कई बार उसकी मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए। 11 मार्च 2025 को राहुल ने युवती को घर के बाहर से खींचकर अंदर ले गया और दुष्कर्म किया।
विरोध पर आरोपी ने पत्नी को तलाक देकर शादी करने का आश्वासन दिया। लेकिन बाद में उसने दूसरी शादी कर ली।
थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।