भोपाल के कोलार रोड स्थित रायपिंक सिटी फेज-1 में शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फ्लैट में रखे फ्रिज का कंप्रेसर अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों तक कंपन महसूस हुआ और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। घटना का वीडियो शनिवार सुबह सामने आया, जो तेजी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूरा फ्लैट घने धुएं से भरा, अधिकांश सामान जला
धमाके के कुछ ही सेकंड के भीतर आग तेजी से फैलने लगी और पूरा फ्लैट घने धुएं से भर गया। आग की लपटें उठती देख घर में मौजूद लोग तुरंत बाहर भागे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि किसी की जान नहीं गई, लेकिन फ्लैट में रखा अधिकांश सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
आसपास के लोग पहुंचे, आग बुझाने की कोशिश की
स्थानीय लोगों के अनुसार, फ्रिज के कंप्रेसर में तकनीकी खराबी आने से यह बड़ा हादसा हुआ है। धमाका होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। कुछ ही मिनट बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया।
पूरा मोहल्ला आवाज सुनकर बाहर दौड़ पड़ा
फ्लैट मालिक मनोज नामदेव ने बताया कि यह फ्लैट हाल ही में किराए पर दिया गया था। हादसा इतनी अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। किरायेदार भी इस घटना से सदमे में हैं।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि उन्हें पहले लगा कि गैस सिलेंडर फट गया है। पूरा मोहल्ला आवाज सुनकर बाहर दौड़ पड़ा।
कंप्रेसर और घर की वायरिंग की होगी जांच
फायर विभाग ने शुरुआत में कंप्रेसर की खराबी को कारण माना है, लेकिन सटीक वजह का पता लगाने के लिए कंप्रेसर और घर की वायरिंग की तकनीकी जांच के निर्देश दिए हैं।
हालांकि नुकसान बड़ा हुआ है। राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी लोग फ्लैट से बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




