E paper

Rescue Operation शुरू, सरकार ने कीव भेजी एयरइंडिया की फ्लाइट, भारतीयों को लेकर आएगी

Russia-Ukraine Crisis LIVE Updates: रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत सरकार की पूरी नजर है। भारत की चिंता वहां रह रहे करीब 20,000 भारतीय हैं। इनमें से 18,000 तो छात्र ही हैं। ताजा खबर यह है कि भारत सरकार ने इन छात्रों पर स्वदेश लाने के लिए रेस्क्यु ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया है। एयर इंडिया (Air India) की स्पेशल फ्लाइट यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए रवाना हो चुकी है, जो आज ही भारतीय छात्रों को लेकर नई दिल्ली लौटगी। जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऐसी तीन फ्लाइट का इंतजाम किया है। आज पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत सरकार पहले ही जारी कर चुकी चेतावनी

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ये फ्लाइट्स कीव के बोरीस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेंगी और यहीं से उड़ान भी भरेंगी। पिछली सप्ताह एयर इंडिया कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग खोले गए थे। इससे पहले टाटा समूह द्वारा संचालित इन एयरलाइन ने एक ट्वीट में लिखा, ‘एयर इंडिया 22 और 26 फरवरी को भारत-यूक्रेन (बोरीस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) के बीच 3 उड़ानें संचालित करेगा। एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों के साथ ही वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है।’ यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने पहले ही अपने नागरिकों, विशेष रूप से ऐसे छात्रों को रूस के आक्रमण पर बढ़ती आशंकाओं के बीच अस्थायी रूप से कीव छोड़ने के लिए कहा है, जिनका वहां रुकना आवश्यक नहीं है।

यूक्रेन को लेकर पिछले कुछ महीनों में तनाव बढ़ गया है। रूस और नाटो एक-दूसरे पर यूक्रेन की सीमा पर सेना जमा करने का आरोप लगाते रहे हैं। ताजा खबर यह है कि रूस ने यूक्रेन के दो अलग-अलग क्षेत्रों को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी है जिसे आक्रमण के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन समेत सभी बड़े पश्चिमी देश भड़क गए हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770