प्रज्ञा ठाकुर बोलीं-दुकान पर नाम नहीं लिखने वाले हिंदू नहीं
उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानों पर मालिकों के नाम लिखे जाने के मामले पर एमपी में भी सियासत हो रही है। भोपाल से बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हिंदुओं से अपनी दुकानों पर नाम लिखने की बात कही है। प्रज्ञा ठाकुर के ट्वीट पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है।
प्रज्ञा ठाकुर ने लिखा, ‘मेरा हर हिंदू से आह्वान है कि अपनी दुकान,
अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें। अब जो लिखेगा, वही हिंदू और जो नाम न लिखे, वह हिंदू नहीं। नाम लिखने से आपको कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि देश आपका ही है। फिर सब समझदार हैं।’
कांग्रेस बोली- नफरत का माहौल बनाना चाहती हैं प्रज्ञा
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि प्रज्ञा ठाकुर अपने आपको सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानती हैं। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ चुका है कि देश नफरत को बर्दाश्त नहीं करेगा। लेकिन, नफरत फैलाने वाली प्रज्ञा ठाकुर अपने शब्दों से फिर से वैमनस्यता और नफरत का माहौल बनाना चाहती हैं।’
बरोलिया ने कहा, ‘सरकार और कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए कि इस तरह की जो सोच रखता है, उसके खिलाफ क्या एक्शन होना चाहिए। यह देश चुनाव में नफरत को नकार चुका है। प्रज्ञा ठाकुर की नफरत फैलाने वाली बातों को जनता स्वीकार नहीं करेगी।’
22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा…
भोपाल से सांसद रहीं, बताएं 5 साल कौन सा अच्छा काम किया
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा, ‘भाजपा की वरिष्ठ नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर देश को हमेशा बांटने का काम करती आई हैं। 5 साल भोपाल की सांसद रहीं, बताएं कि इन्होंने जनता और मध्यप्रदेश के विकास के लिए क्या किया, कोई भी एक अच्छा काम बताएं।’
उन्होंने कहा, ‘संसद में गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए, कितनी बड़ी देशभक्त और हिंदू हैं, इससे समझ में आता है। जनता की समस्याओं पर ध्यान दें, मध्यप्रदेश कंगाल होता जा रहा है, इन पर ध्यान दें। जनता ने सबक सिखा दिया है, आने वाले समय में भी सिखाएगी।’