आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में अमूल के बाद सांची दूध भी महंगा:एक लीटर पर 2 रुपए बढ़े

अमूल के बाद अब सांची दूध के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित ने फुल क्रीम गोल्ड, स्टैंडर्ड, टोंड, डबल टोंड, चाह और चाय स्पेशल दूध पर 2-2 रुपए प्रति लीटर कीमत बढ़ाई है। नए रेट 20 अगस्त से लागू हो जाएंगे। गुरुवार को इस बारे में आदेश जारी किए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फुल क्रीम दूध (गोल्ड) का आधा लीटर के दूध के रेट 29 रुपए थे, जो अब 30 रुपए हो गए हैं। वहीं, एक लीटर पैकेट के रेट 57 से बढ़कर 59 रुपए हो गए हैं। आधा लीटर स्टैंटर्ड दूध (शक्ति) के रेट 27 से बढ़कर 28 रुपए, टोंड दूध (ताजा) 24 से बढ़कर 25 रुपए और डबल टोंड दूध (स्मार्ट) की कीमत 22 से बढ़कर 23 रुपए हो गई है। इसी प्रकार चाय स्पेशल दूध के एक लीटर दूध के पैकेट के रेट 47 से बढ़कर 49 रुपए और चाह दूध के रेट 52 रुपए से बढ़कर 54 रुपए हो गए हैं। डबल टोंड दूध (स्मार्ट) का 200 एमएल का पैकेट की कीमतें नहीं बढ़ाई गई है। वह 10 रुपए में ही मिलेगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770