टॉप-न्यूज़

आशुतोष शर्मा होंगे बैरसिया के नए SDM:भोपाल कलेक्टर ने 2 एसडीएम बदले; दीपक पांडे को मिला सिटी सर्कल का जिम्मा

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को दो एसडीएम को इधर से उधर किया। पहले एमपी नगर सर्कल में कोचिंग सेंटरों पर सख्त कार्रवाई करने और फिर शहर वृत्त में मेट्रो का अतिक्रमण हटाने वाले एसडीएम आशुतोष शर्मा को बैरसिया का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, दीपक पांडे की वापसी हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एसडीएम शर्मा के पास पिछले दो महीने से शहर वृत्त का जिम्मा था। उन्हें एमपी नगर से शहर वृत्त का जिम्मा सौंपा गया था। यहां उन्होंने पुल बोगदा और आजाद नगर में मेट्रो निर्माण में आड़े आ रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इसी बीच सोमवार को उन्हें बैरसिया की जिम्मेदारी दी गई।

एसडीएम आशुतोष शर्मा को अब बैरसिया अनुभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

4 महीने में दूसरा तबादला एसडीएम शर्मा का 4 महीने के भीतर दूसरा तबादला है। भोपाल में वे अब तक तीन डिवीजन का प्रभार देख चुके हैं। सबसे पहले उन्हें हुजूर एसडीएम बनाया गया था। वहीं, पिछले 4 महीने में से एसपी नगर और शहर वृत्त की जिम्मेदारी देख चुके हैं। अब उन्हें बड़े अनुभाग बैरसिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आखिर एसडीएम बनाए गए पांडे कलेक्टोरेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दीपक पांडे को शहर वृत्त की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वे बैरसिया के एसडीएम थे, लेकिन हंगामे के एक मामले में उन्हें हटाकर वापस कलेक्टोरेट में पदस्थ किया गया था। करीब डेढ़ महीने बाद अब वे नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

आदित्य जैन अब बैरागढ़ के एसडीएम संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन के पास पिछले डेढ़ महीने से दो अनुभाग की जिम्मेदारी थी। वे बैरागढ़ और बैरसिया दोनों का ही प्रभार संभाल रहे थे। शर्मा के बैरसिया में पदस्थ होने से अब वे सिर्फ बैरागढ़ अनुभाग की जिम्मेदारी ही देखेंगे

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770