साहब, डेली कलेक्शन के नाम हमसे ठगी हो गई
‘साहब, डेली कलेक्शन के नाम पर हमसे ठगी हो गई है। भोपाल के कोलार के ही 1 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े व्यापारियों को ठगी का शिकार बनाया गया है।’
भोपाल के कलेक्टोरेट में हुई जनसुनवाई में कोलार के राजकुमार वर्मा ने यह पीड़ा अफसरों को सुनाई। राजकुमार ने बताया, ‘अशोक नाथ योगी और उसकी पत्नी कृष्णा ने एक कंपनी बनाकर हमसे डेली कलेक्शन के नाम पर रुपए इकट्ठा किए। कोलार इलाके में ही करीब 1 हजार लोग इनके ग्राहक बने। अब दोनों ही रुपए लेकर फरार हो गए हैं। मोबाइल बंद है। इस कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। 3 से 5 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। इन दोनों को जल्दी पकड़ा जाए, ताकि व्यापारियों को उनकी राशि मिल सके।’
बिल्डर नहीं दे रहा सुविधाएं, कलेक्टर से शिकायत अरवलिया स्थित राबी एन्क्लेव कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत रहवासियों ने की है। कॉलोनी के सतीश लोधी, प्रेमबाई साहू, रीना बाई, ओमप्रकाश, अक्षय नाथ, छोटेलाल, शिव कुमार, शुभम आदि ने बताया कि कॉलोनी में प्लाट खरीदे थे, लेकिन यहां बिजली, पानी, सड़क, गार्डन, ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। इस वजह से रहवासियों को परेशानी हो रही है। इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए।
शिकायतों के 84 आवेदन आए
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में जनसुनवाई हुई। इसमतें कुल 84 लोगों ने अपनी समस्याओं के आवेदन दिए।
इधर, महापौर ने की हेल्पलाइन की समीक्षा महापौर मालती राय ने मंगलवार को महापौर हेल्पलाइन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिकायत करने वालों से भी मोबाइल पर चर्चा की। साथ ही अफसरों को भी शिकायतें दूर करने के निर्देश दिए। बता दें कि महापौर हेल्पलाइन में सबसे ज्यादा शिकायतें स्ट्रीट डॉग्स, अतिक्रमण से जुड़ी हैं।