पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, भेजा जेल
सुल्तानगंज | टेकापार कलां में 6 जून को आरोपी बेटे तुलाराम चढ़ार ने अपने पिता गुड्डा चढ़ार की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके अलावा मृतक के साथ सो रहे भाईराम आदिवासी पर भी प्राणघातक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी तुलाराम चढ़ार उर्फ पिंटू फरार हो गया था, जिसे पुलिस लगातार 6 माह से खोज रही थी।
वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। आरोपी पूर्व से ही दुष्कर्म, मारपीट जैसे अपराधों में पहले से ही संलिप्त था। कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर थाना प्रभारी श्यामराज सिंह राजपूत के नेतृत्व में एएसआई अमृतलाल मालवीय, एएसआई रामकुमार ठाकुर, आरक्षक संजय देवल, आरक्षक राघवेंद्र, आरक्षक दीपक विश्वकर्मा के साथ एक टीम गठित की। जो लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। सोमवार के दिन मुखबिर की सूचना पर मवई गांव के पास खेतों से आरोपी तुलाराम चढ़ार उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर के जेल भेजा है।