प्रेमी से कराई बेटे की हत्या, जंगल में फेंकी लाश:मुरैना में वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड को कर रहा था ब्लैकमेल; मां ने रची साजिश
मुरैना में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने छोटे बेटे की हत्या करा दी। इसके बाद लाश जंगल में फिंकवा दी। बेटा मां के प्रेमी को ब्लैकमेल कर रहा था। इधर, बेटा गायब हुआ तो पिता और बड़े भाई ने सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इस बीच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ जो छोटे बेटे ने मौत से पहले बनाया था। इसमें वह मां के प्रेमी के साथ बाइक पर जाते दिखाई दे रहा था। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने मां और उसके प्रेमी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 27 नवबंर को मुरैना के नेशनल हाईवे क्रमांक-44 पर बाबा देवपुरी के पुराने मंदिर के पास जंगल में एक नाबालिग का शव मिला था। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। तब से ही पुलिस इसकी जांच में जुटी थी।
पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक लोकेंद्र कुशवाह (40) मुरैना के शिवनगर कॉलोनी में किराए के मकान में पत्नी कुंजावती और दो बेटों छोटू(18) और सीताराम (14) के साथ रहता है। लोकेंद्र मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। बड़ा बेटा भी कारीगरी का काम करता है। दोनों बेटे गरीबी के कारण पढ़-लिख नहीं सके।
इस बात को लेकर पति-पत्नी में कई बार झगड़ा भी हुआ। इसी बीच छोटे बेटे ने पहले बैरियर चौराहे पर चाय की दुकान खोली, लेकिन कुछ ही समय में बंद कर दी। इसके बाद अंबाह निवासी रफीक खान नाम के व्यक्ति की टायर पंचर की दुकान पर काम करने लगा था।
बेटे ने बनाया था मां और प्रेमी का वीडियो कुछ ही दिनों में रफीक खान का सीताराम के कारण कुंजावती के घर आना-जाना शुरू हो गया। कभी-कभी कुन्जावती भी रफीक की दुकान पर पहुंच जाती थी। दोनों हम उम्र थे तो धीरे-धीरे नजदीकियां प्यार में बदल गईं। दोनों किसी न किसी बहाने से मुलाकात करने लगे। एक दिन छोटे बेटे ने मां और रफीक को अकेले में देख लिया और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
प्रेमी को ब्लैकमेल कर मांगे 30 हजार रुपए
वीडियो बनाने के बाद सीताराम वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रफीक को ब्लैकमेल करने लगा। उसने कहा कि दस हजार रुपए नहीं दिए तो वह सबको वह वीडियो दिखा देगा। घबराकर रफीक ने कुंजावती के बेटे को रुपए चुपके से दे भी दिए। लेकिन कुछ दिन बाद उसने फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने तीन बार 10-10 हजार रुपए ले लिए। हालांकि वीडियो वाली बात से अब तक कुंजावती अनजान थी।
मां ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
कुंजावती के बेटे ने जब रफीक को ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया तो उसने उसकी मां को हकीकत बता दी। कहा कि बेटे के पास दोनों के वीडियो हैं। वह वायरल करने की धमकी वह दे रहा है। मैं तीन बार दस-दस हजार रुपए दे चुका हूं। इस बात से कुंजावती नाराज हो गई। दोनों ने बेटे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
प्लानिंग के तहत 27 नवंबर को रफीक कुंजावती के बेटे को अपने साथ बाइक से मुरैना के नेशनल हाईवे क्रमांक-44 पर बाबा देवपुरी के पुराने मंदिर के दर्शन कराने की बात कहकर साथ ले गया। इसके बाद धोखे से जंगल में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। लाश को वहीं फेंक कर लौट आया।
VIDEO वायरल होने से खुला हत्या का राज मुरैना ASP गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि बेटा रात तक घर नहीं लौटा तो पिता लोकेंद्र और बड़े भाई ने सिविल लाइन थाने पहुंच गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसी दौरान वह वीडियो वायरल हो गया जो बच्चे ने हत्या से पहले रिकॉर्ड किया था। पुलिस ने वीडियो देखा तो रफीक से कड़ाई पूछताछ की। पहले तो वह अनजान बनता रहा लेकिन बाद में टूट गया। उसने पूरी हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने रफीक खान के बयान पर कुंजावती को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि बेटा अगर हमारे वीडियो वायरल कर देता तो समाज में इज्जत खराब हो जाती। इसलिए हम दोनों ने मिलकर ही उसे जान से मार डालने की प्लानिंग की थी।