आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना क्राइम ब्रांच और थाना तलैया की टीम नें वाहन चोर का किया पर्दाफाश

नकली चाबी बनाकर करते था वाहन चोरी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 आरोपी  से एक वाहन बरामद ।

आरोपी से अन्य चोरी के वाहनों के संबंध में पूछताछ जारी । 

दिनांक 9.10.2022 को फरियादी राज सेन  पिता कमल सेन  निवासी म.न. 64 कोच फैक्ट्री द्वरिका नगर भोपाल का थाना तलैया पर आकर रिपोर्ट  किया कि में अपने दोस्त के साथ मोती मस्जिद फोटो सुट कराने  गया था मेने अपनी टी.वी.एस जुपीटर क्र. . MP04UB1446 को मोती मस्जिद की सिढियों के पास खडा किया था ।और  वह से दुर जाकर फोटो सुट कराने लगा  थोडी देरे बाद आकर देखा मेंने जिस जगह पर मेंने टी.वी.एस जुपीटर खडी की थी उस  स्थान पर मेरी गाड़ी नही थी । जिसको मेंने आसपास कापी तलास किया नही मिली  जिसको कोई चोर चोरी कर ले गया हैं । जिसकी  रिपोर्ट पर से थाना तलैया में अपराध क्र.306/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंचीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

  भोपाल में हो रही वाहन चोरी को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमान अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा जो संपत्ति संबंधी अपराध की तलाश पतारसी मे थी कि मुखबिर द्वारा भारत टाकीज चौराहे पर सूचना मिली कि एक लड़का जो सैन्ट्रल लायब्रेरी चौराहे पर खड़ा है जो जींस की शर्ट एव जींस की पेन्ट पहना है उसेक पास एक TVS जुपीटर ग्रे रंग की है । को सस्ते दाम में बैचने की फिराक में खड़ा है । की सूचना तस्दीक हेतु क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुची । मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का लड़का सैनेट्रल लायब्रेरी चोराहे का पास  खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा ।

जिसके पास मिली TVS जुपीटर के पेपर माँगे जो कभी कुछ कभी कुछ बताने लगा । तो TVS जुपीटर के इंजन न. EG4BJ1830832 चेचिस न. MD626EG44J3B12759 ग्रे रंग को व्हीडीपी पोर्टल पर चेक करने पर उक्त वाहन थाना तलैया से चोरी होना पाया गया । उक्त लड़के से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो. शोहराब उर्फ जाबेद पिता मो. सलमान उम्र 25 निवासी बीडीए कालोनी सी सेक्टर कोहेफिजा का होना बताया गया ।

उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर आज से एक-डेढ़ माह पहले मोती मस्जिद सीढ़ीयों को पास से एक TVS जुपीटर जिसका न. MP04UB1446 इंजन न. EG4BJ1830832 चेचिस न. MD626EG44J3B12759 ग्रे रंग की चोरी करना बताया । उक्त वाहन थाना तलैया का होने से संबंधित थाने के थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराया । उनके द्वारा अपने स्टाफ को मौके पर डायरी लेकर भेजा गया । उक्त वाहन का मिलान करने पर थाना तलैया के अपराध क्रमांक 306/22 धारा 379 भादवि TVS जुपीटर होना पाया । विवेचक द्वारा कार्यवाही की जा रही है  । 

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता

1- मो. शोहराब उर्फ जाबेद पिता मो. सलमान उम्र 25  निवासी बीडीए कालोनी सी सेक्टर कोहेफिजा, कक्षा – 10, प्रायवेट नौकरी ।

सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही मे थाना क्राइम ब्रांच के निरी. अनूप उइके, उनि सुनील भदौरिया, सउनि लोकपाल यादव, सउनि प्यारेलाल, प्र.आर. गजराज सिंह, प्र.आर छवि कुमार, आर. महावीर, आर.शादाब, सलमान खान,म.आर अनुराधा बघेल, म.आर.पूजा अग्रवाल एव एएसआई जे पी पांडे थाना तलैया की सराहनीय भूमिका रही । 

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770