अपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा अपह्त बालक को चंद घण्टो मे किया दस्तयाब

भोपाल शहर में शरीर संबंधी, सम्पत्ति संबंधी एवं नाबालिक बालक बालिकाओ पर घटित अपराधो पर नियंत्रण रखने के मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल केनिर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए नाबालिक बालक को दस्तयाब करने मे सफलता अर्जित की हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 28/01/2024 को सूचक नि. सीटीओ बैरागढ हाल पता बाल निकेतन पब्लिक ट्रस्ट हनुमानगंज भोपाल द्वारा बाल निकेतन ट्रस्ट हमीदिया रोड से दिनांक 28.01.24 को सुबह 06.10 बजे नाबालिक बालक की गुमने की रिपोर्ट पर गुमइन्सान क्रमांक 06/24 तथा अपराध क्रमांक 27/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस कार्यवाहीः– घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराकर वर्तमान में चल रहे आपरेशन मुस्कान के तहत दिशा निर्देश प्राप्त किए तथा नाबालिक बालक की तलास हेतु टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास बस स्टेण्ड,रेलवे स्टेशन आदि स्थानो पर नाबालिक बालक की फोटो दिखाकर तलास किया एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये । दौराने तलास पतारसी दिनांक 29.01.24 को नाबालिक बालक को हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा थाना टीटी नगर क्षेत्रान्तर्गत प्लेटिनियम प्लाजा के सामने माता मंदिर चौराहा से दस्तयाब किया गया ।

भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नाबालिक बालक की दस्तयाबी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि विवेक शर्मा ,प्रआर 2837 रामकृपाल मीणा, आरक्षक1206 पुष्पेन्द्र मिश्रा,आरक्षक 1893 मुकेश गावण्डे की सराहनीय भूमिका रही है ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770