भोपाल के कमला नगर इलाके में तालाब में डूबने से जिस शुभम की मौत हुई, उसके पिता ने साथ नहा रहे दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता बसंत का कहना है है कि भय्यु नाम के युवक से बेटे का विवाद था। उसने बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। इस मामले की शिकायत कमला नगर थाने में दर्ज कराई थी। केस अभी न्यायालय में विचाराधीन है।
दिनेश पाटिल नाम के युवक से भी बेटे का विवाद था, वह भय्यु का साथी है। मुझे शक है कि इन दोनों युवकों ने ही बेटे के साथ कोई अनहोनी की है। जहां बेटा डूबा वहां पानी बहुत अधिक नहीं था।
मुझे संदेह है कि भय्यु और दिनेश ने ही बेटे की सुनियोजित तरीके से पानी में धक्का देकर हत्या की है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जानी चाहिए, वहीं पुलिस शुरूआती जांच में केस को हादसा मानकर चल रही है।
टीआई निरूपा पांडेय ने बताया
शुभम महाजन (25) पुत्र बसंत महाजन राहुल नगर में रहता था। वह 12 वीं कक्षा तक पढ़ा था और एक जिम में सफाई कार्य करता था। मंगलवार दोपहर को तीन दोस्तों के साथ भदभदा में घूमने आया था।
मछली पकड़ने में व्यस्त हो गए दो दोस्त यहां से सभी दोस्तों ने मछली पकड़ने का इरादा बनाया और सब्जी मंडी के पीछे सीवेज प्लांट के पास बड़े तालाब किनारे पहुंचे। दो दोस्त मछली पकड़ने के लिए बैठ गए। जबकि शुभम और एक अन्य दोस्त नहाने के लिए पानी में उतरे
दोस्त बोला- डाइव लगाई फिर बाहर ही नहीं निकला मृतक के साथ नहा रहे दोस्त ने पुलिस को बताया कि हम किनारे पर ही नहा रहे थे। इस समय शाम करीब चार बज रहे थे, दोनों को तैरना नहीं आता था लिहाजा नहाने के लिए ऐसे स्थान को चुना जहां पत्थर अधिक थे। शुभम ने एक पत्थर पर चढ़कर पानी में छलांग लगाई, इसके बाद वे बाहर ही नहीं निकला। चंद सैकंड में ही मैने इस बात की जानकारी शोर मचाकर पास में बैठकर मछली पड़कर रहे दोस्तों को दी।
5 घंटे बाद शव को बरामद किया जा सका शोर मचाकर पास में बैठे कुछ अन्य लोगों को भी मदद के लिए बुलाया, लेकिन शुभम पानी से बाहर नहीं आया। तब पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों को बुलाकर करीब पांच घंटे बाद शव को बरामद कर लिया।