टॉप-न्यूज़

हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा:बेटे ने पूछा था- पापा शादी में क्या अलग करोगे; पिता ने खर्च कर दिए 11 लाख

उज्जैन में इलेक्ट्रिक बाइंडिंग का कार्य करने वाले का बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर दुल्हन लेने महिदपुर पहुंचा। हेलिकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों का मजमा लग गया। गांववाले इस अनोखी शादी में शामिल हुए तो सबकी निगाहें हेलिकॉप्टर पर रही। बारात ले जाने के लिए दूल्हे के पिता 11 लाख रुपए खर्च कर दिए। करीब एक माह तक अलग-अलग विभागों से परमिशन भी ली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 बस और 50 कार से पहुंचे बाराती उज्जैन से शाम 4 बजे हेलिकॉप्टर से दूल्हा, उसके माता-पिता, बहन-जीजाजी महिदपुर के लिए रवाना हुए। बाकी बारातियों के लिए दो बस और 50 कारों की व्यवस्था की गई।

उज्जैन के जगदीश माली श्रीराम मोटर बाइंडिंग, होटल अपना और तड़का बार के संचालक हैं। वे सांवरा खेड़ी में रहते हैं। उनके छोटे बेटे ऋतिक माली का विवाह महिदपुर के पास भीमखेड़ा में रहने वाले तेजुलाल की बेटी आशा गुंदिया से हुआ।

​जगदीश माली ने बताया-

छोटे बेटे की शादी में बेटे की इच्छा थी कि कुछ अलग करना है। इसलिए हमने हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने का सोचा। सबसे पहले दताना हवाई पट्टी पर संपर्क किया उन्होंने दिल्ली का एक नंबर दिया। वहां से अहमदाबाद की एक इवेंट कंपनी Aerotrance का नंबर मिलने के बाद उनसे बात की। अब अहमदाबाद से आया हेलिकॉप्टर शाम चार बजे दूल्हे को लेकर उड़ा और फिर करीब 15 मिनट में महिदपुर में लड़की वालों के यहां पहुंचा है।

बेटे ने पूछा- मेरी शादी क्या अलग करोगे पापा जगदीश माली ने बताया कि बड़े बेटे की शादी में भी सोचा था, लेकिन उस समय व्यवस्था नहीं हो पाई थी। अब छोटे बेटे की शादी का समय आया तो बेटे ने पूछा कि क्या अलग करोगे पापा? इसके बाद हमने घर सभी को बैठकर निर्णय लिया कि ऋतिक की बारात हेलिकॉप्टर से ले जाएंगे।

हमने पुलिस विभाग जिला प्रशासन, फायर, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य परमिशन ली। उज्जैन में सांवरा खेड़ी और महिदपुर में दो हेलिपेड बनवाए। इन सबमें करीब 3 लाख रुपए से अधिक का खर्च हो गया। साथ ही हेलिकॉप्टर की सेवा देना वाली कंपनी को 8 लाख 79 हजार रुपए पेमेंट किया है।

शनिवार को दुल्हन को लेकर उज्जैन लौटेगी बारात महिदपुर में हेलिकॉप्टर से बारात पहुंची तो लड़की के घर पास बने हेलिपेड पर भीड़ लग गई। यहां से दूल्हे के लिए कार की व्यवस्था की गई थी। महिदपुर के भीमखेड़ा में भी एक हेलिपेड बनाया गया है।

यहां भी एक चार का गार्ड, एम्बुलेंस और दमकल की व्यवस्था की गई थी। शुक्रवार शाम को बारात पहुंची तो गांववालों ने मिलकर बारातियों का स्वागत किया। हाथी-घोड़े, चार बैंड, 50 कार से प्रोशेसन निकाला गया। शनिवार को सुबह 8 बजे बारात विदा होगी। शनिवार सुबह उज्जैन के सावराखेड़ी में हेलिकॉप्टर दुल्हन को लेकर उज्जैन पहुंचेगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770