प्रदेश स्तरीय आयोजित कम्प्युटर अवैयरनेस परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की टीम हुई सम्मानित
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित कम्प्युटर अवैयरनेस परीक्षा, ऑफिस ऑटोमेशन, प्रोग्रामिंग की परीक्षा हुई जिसमे मध्यप्रदेश पुलिस के कुल 46 जवानों ने भाग लिया था। उक्त परीक्षा में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की टीम में आरक्षक पंकज, महिला आरक्षक संजू शर्मा एवं महिला क्षमा जादौन द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त कर भोपाल पुलिस का नाम रोशन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया एवं योग्यता की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। साथ ही पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती श्रद्धा तिवारी एवं अन्य अधिकारियों ने भी उक्त टीम को बधाई दी।