इंदौर के हीरानगर में रहने वाले मिथुन सकेरिया ने 25 जुलाई को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। मौत के पहले उसने किराएदार के मोबाइल से एक वीडियो बनाया।
जिसमें पत्नी सरिता और उसके प्रेमी नवीन पर प्रताड़ित करने की बात कही थी। वीडियो में मिथुन ने मां राजकुमारी से कहा कि पत्नी के प्रेमी को सजा जरूर दिलाना। पुलिस ने पत्नी ओर प्रेमी पर FIR तो कर ली लेकिन 10 दिन से ज्यादा होने के बावजूद दोनों अब भी फरार है।


किराएदार के मोबाइल से बनाए 2 वीडियो गणेश नगर निवासी मिथुन सकेरिया ने सुसाइड के पहले अपने किराएदार उस्मान का मोबाइल लिया। इसमें एक वीडियो बनाया और भाई अर्जुन को भेजा।
वीडियो में मिथुन ने कहा कि मेरा सारा पैसा वो नवीन खा गया है। कभी वह मौर्या लगाता है, कभी पटेल। वह राजेंद्र उसे जानता है। वह उसे छोड़कर आया था। अब ये यह लोग वापस मुझे जेल पहुंचाएगे। मम्मी मैं परेशान हो जाता हूं। मेरे तीन बच्चों से मुझ पर झूठा केस लगवा दिया कि तुमने बलात्कार किया।
पुलिस वाले भी मुझे मारते हैं। क्या कोई बाप अपनी बच्चियों से बलात्कार करेगा। अकाउंट चेक करवाओ। सारे पैसे सरिता से नवीन ने लिए हैं। वह शोभा भाभी को पता है। सब सभी पैसे नवीन को पहुंचा दिए। अगर कुछ हो जाए तो सरिता और नवीन को मत छोड़ना। उन पर कार्रवाई करवाना।
मां, किराने वाली शोभा को भी नहीं छोड़ना। ये सब मिले हुए हैं। बच्चे और मकान तुम देखना। कारखाने में आग लग गई तो पत्नी सरिता मेरी झूठी रिपोर्ट लिखाकर आ गई।
बेटियों से लिखवाई थी FIR मिथुन ने बताया था कि उसकी बेटियों से ही छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में गंभीर शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसमें ढाई माह से जयादा समय तक जेल में रहना पड़ा। बड़ी मुश्किल से परिवार ने जमानत कराई।
पत्नी सरिता दवाई के लिए रुपए नहीं देती थी। उसने कहा थ कि वह सुसाइड केस में फंसाने की धमकी देती है। अपशब्दों का उपयोग करती है। 500 रुपए में 15 दिन गुजारने की बात करती है।