भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आकृति इन्क्लेव, इंडस गार्डन टाउन, रोहितास फेस-2, शुभालय विला, रोहित नगर फेस-2, स्पायर, रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी, टीटी नगर, न्यू मार्केट, 45 बंगलो, हाउसिंग बोर्ड सेंटर पाइंट एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक महामाई का बाग, चांदबड़, छप्पन क्वार्टर, गौतम नगर, नारियल खेड़ा, पीपल चौराहा, नगर निगम कॉलोनी, कबीरा अपॉर्टमेंट, गांधी चौक, हंसा कॉम्पलेक्स, मिलिट्री गेट, टीला जमालपुरा, बीडीए एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मजदूर नगर, कुम्हारपुरा, शर्मा कॉलोनी, रेजिमेंट रोड, विनोबा कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक पिपलिया पेंदे खां एवं आसपास।