महिला पर झपट्टा मारकर लूट ले गए मंगलसूत्र:बाइक सवार बदमाश पहले महिला के पास से गुजरे, फिर लौटकर की वारदात
ग्वालियर में बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही महिला पर बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूट लिया और फरार हो गए। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे कॉलोनी नंबर-3, हजीरा की है। बाइक सवार बदमाश पहले महिला के पास से गुजरे, फिर लौटकर वारदात को अंजाम दिया। महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश बाइक दौड़ाते हुए फरार हो गए।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया हैं।
पहले महिला के पास से गुजरे बदमाश
शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू रेशम मिल प्रगति नगर की रहने वाली चंचल वर्मा (पत्नी विकास वर्मा) मंगलवार सुबह अपनी बेटी मानवी को स्कूल छोड़कर लौट रही थीं। कॉलोनी नंबर-3 के पास बाइक सवार दो बदमाश आए, पहले सामने से गुजरे और चंद सेकंड बाद लौटकर महिला के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूट लिया। महिला के कुछ समझने से पहले ही बदमाश फरार हो गए।
महिला ने बताया बदमाशों की उम्र 22-25 साल
महिला ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार बदमाशों की उम्र लगभग 22-25 वर्ष होगी। पीछे बैठे बदमाश ने लाल स्वेटर पहना हुआ था, जबकि बाइक चला रहे बदमाश का चेहरा वह नहीं देख पाईं। पुलिस इसी हुलिए के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
शहर में की नाकाबंदी, हाथ नहीं आए बदमाश
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद शहर में नाकाबंदी कराई और चेकिंग अभियान शुरू किया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। शहर में रेंडम चेकिंग की जा रही है, फिर भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
मामले में हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश और मामले की जांच जारी है।