विदिशा में एक ही परिवार के तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनों क्योटन नदी में नहाने पहुंचे थे। तेज बहाव में बहकर करीब 50 फीट दूर गहरे पानी में चले गए। तीन घंटे चली सर्चिंग के बाद उनके शव बरामद किए गए।
घटना जिले के उदयपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है। बच्चों के चाचा देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि डूबने से उनके भतीजे ऋषि रघुवंशी पिता वीरसिंह रघुवंशी (14), उत्तम रघुवंशी पिता महेश रघुवंशी (15) और कृष्णा रघुवंशी पिता महेंद्र (8) निवासी मउली की मौत हुई है।
गहराई का नहीं लगा सके अंदाजा
बच्चे नदी के सुनारी घाट के किनारे पर नहा रहे थे। यहां पर पानी 12-15 फीट गहरा है। उन्हें अंदाजा नहीं था कि यहां इतनी गहराई है। वे जैसे ही नहाने उतरे गहरे पानी में डूब गए। नदी के तेज बहाव में वे करीब 50 फीट तक बहते हुए गहराई में समा गए। सूचना मिलने पर गंजबासौदा एसडीएम विजय राय, एसडीओपी मनोज मिश्रा, तहसीलदार संजीव राय सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने तीन घंटे की सर्चिंग
गांव के सचिन रघुवंशी ने बताया कि नदी के तेज बहाव में तीनों बच्चे बह गए। सूचना मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की। लोगों ने पानी में उतरकर सर्चिंग की। उदयपुर पुलिस चौकी को भी सूचना दी। पुलिस ने भी एसडीआरएफ को सूचना दी। टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए।