भोपाल गैस कांड की बरसी से पहले निकली मशाल रैली:यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के सामने इकट्ठा हुए गैस पीड़ित; कल रहेगा लोकल हॉलीडे
भोपाल गैस कांड की 40वीं बरसी मंगलवार को है। इस दिन लोकल हॉलीडे रहेगा। वहीं, एक दिन पहले सोमवार को गैस पीड़ितों से जुड़े संगठनों ने मशाल रैली और श्रद्धांजलि सभा की। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के सामने बने स्मारक पर गैस पीड़ित इकट्ठा हुए और मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान वे लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने गैस त्रासदी के दौरान अपनों को खोया और खुद भी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
गैस पीड़ितों से जुड़ी 7 से अधिक संस्थाओं ने अलग-अलग कार्यक्रम किए। इस दौरान मोमबत्ती भी जलाई गई। स्टेशनरी कर्मचारी संघ, भोपाल गैस पीड़ित महिला-पुरुष संघर्ष मोर्चा, भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा और भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।
पांच किमी दायरे में पीड़ित पी रहे दूषित पानी भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक शाहवर खान ने बताया कि गैस कांड को भले ही 40 साल बीत गए हो, लेकिन गैस पीड़ित आज भी दुनिया की सबसे भयानक त्रासदी का दंश भोग रहे हैं। जिस जगह फैक्ट्री है, उसके जहरीले कचरे की वजह से आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में पीने का पानी दूषित है। इस वजह से हजारों लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। सरकार इन पीड़ितों की सेहत पर गंभीरता से ध्यान दें। इसके अलावा पीड़ितों को पांच गुना मुआवजा दिया जाए। ताकि, वे बेहतर तरीके से जीवन-यावन कर सके
कैंडल मार्च निकाला भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन ने शाम 5.30 बजे से शाहजहांनी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। वहीं, मशाल भी जलाई।
गैस कांड से संबंधित फिल्मों को भी दिखाया भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन समेत अन्य संगठनों ने भी यूनियन कार्बाइड कारखाने से लगे हुए ओवरब्रिज (मंडी गेट) से लेकर जेपी नगर (गैस माता मूर्ति) तक मशाल रैली निकाली और श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन की रचना ढिंगरा ने बताया कि गैस कांड से संबंधित फिल्मों को भी दिखाया गया।
संभावना ट्रस्ट ने भी श्रद्धांजलि देगा यूनियन कार्बाइड के जहर से पीड़ितों की सेवा में संलग्न जनसेवी संस्था संभावना ट्रस्ट क्लिनिक की ओर से 1984 भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर शाम साढ़े 7 बजे श्रद्धांजलि दी जाएगी।