हेड कांस्टेबल उमेश जाट की सूझबूझ से सकुशल मिली नाबालिक बच्ची
भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना पुलिस को नाबालिक बच्ची को ढूंढने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना क्षेत्र के सोनिया गांधी कॉलोनी इलाके में बीती रात एक नाबालिक बच्ची के गुम होने की सूचना थाना ऐशबाग को मिली जिसके बाद आनन-फानन हेड कांस्टेबल उमेश जाट बच्ची को ढूंढने रवाना हुए। हेड कांस्टेबल जाट को सूचना मिली की नाबालिक एक खाली पड़े मकान की तीसरी मंजिल पर है, और वे सेमी और डरी हुई है। हेड कांस्टेबल ने अपनी सूझबूझ से नाबालिक को ढूंढ कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया। इसके साथ ही बड़ी घटना होने से पहले नाबालिक को सुरक्षित ढूंढ निकाला राजधानी को गर्व है ऐसे पुलिसकर्मी पर जो अपनी नौकरी निष्ठा और इमानदारी से कर रहा है। प्रदेश को जरूरत है जाट जैसे और पुलिसकर्मियों की जो हर वक्त जनता की सेवा में उपलब्ध रहते हैं।