UP Election Phase 1 Voting: उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान कल, 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग, जानें किन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
UP Election Phase 1 Voting । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी होगा। मतदान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों पूरी कर ली है और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इससे पहले सत्ताधारी दल भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। गौरतलब है उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और पहले चरण में राज्य के 11 जिलों आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में मतदान होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी।
पहले चरण में 623 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर
गुरुवार को पहले चरण के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 810 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। वहीं पहले चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के 9 मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इन मंत्रियों में पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, राज्य मंत्री वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप सिंह, सोसायटी। कल्याण राज्य मंत्री जीएस धर्मेश, वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा और जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक के अलावा सुरेश राणा के नाम शामिल हैं। साथ ही अवतार सिंह भड़ाना, चौधरी बाबू लाल, बेबी रानी मौर्य की भी परीक्षा होगी।