आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल के बड़े तालाब में डूबा युवक,मौत:महिला मित्र के साथ घूमने गया था,भाई ने जताई आत्महत्या की आशंका

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब स्थित बोट क्लब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार रात 9 बजे की है। युवक के बड़े भाई ने बताया कि वो अपनी दोस्त के साथ बड़े तालाब पर गया था। रात 10 बजे उसकी दोस्त ने कॉल पर घटना की जानकारी दी। भाई ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। रात 10.30 बजे गोताखोर ने युवक का शव तालाब से निकाला और हमीदिया स्थित मॉर्चुरी में भेजा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बड़े भाई के मुताबिक, घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पोस्टमॉर्टम और भाई की दोस्त के बयान से ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। आशंका है कि दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिस वजह से आत्महत्या का शक है। वहीं, मंगलवार को श्यामला हील्स थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर युवक का शव का परिजनों को सौंप दिया है।

प्रेम संबंध में था युवक बड़े भाई योगेश यादव ने बताया कि वंश यादव (19) पिता नर्मदा प्रसाद यादव, निवासी ओल्ड विधानसभा भवन के पास न्यू मार्केट स्थित एक दुकान पर काम करता है। वंश का एक लड़की के साथ प्रेम संबंध है। दोनों के घर वालों को इसकी जानकारी है और कोई भी विरोध नहीं है। दोनों की शादी करवाने की बात भी चल रही है। उसी लड़की के साथ वो बोट क्लब गया था।

पिता गार्ड, दो भाई भी न्यू मार्केट की दुकानों पर करते हैं काम

वंश के पिता गार्ड का काम करते हैं। वंश तीन भाइयों में मंझला था। उसके दोनों भाई भी न्यू मार्केट में दुकानों पर काम करते हैं। घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वहीं परिजनों में शोक की लहर है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770