आपका एम.पी

उज्जैन में खोदाई में मिला 1000 साल पुराना मंदिर, गर्भगृह में विशाल शिवलिंग

 उज्जैन के ग्राम कलमोड़ा में पुरातत्व विभाग को खोदाई में 1000 साल पुराना भगवान शिव मंदिर मिला है। गर्भगृह में एक विशाल शिवलिंग नजर आने लगा है। यहां परमार कालीन एक हजार वर्ष प्राचीन मंदिर के शिलालेख स्थापत्य खंड और शिव, विष्णु, नंदी जलहरी खंडित अवस्था में मिली है। डा. वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल द्वारा कलमोड़ा में सर्वेक्षण किया गया था। तब संभावना जताई गई थी कि यहां गर्भगृह हो सकता है। इसके बाद पुरातत्व रिसर्च अधिकारी डॉ. धुर्वेंद्र जोधा के निर्देशन में यहां खोदाई शुरू की गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डा. जोधा ने बताया कि मंदिर के अंदर गर्भगृह में एक बड़ा शिवलिंग मिला है। परमार कालीन मंदिर के अवशेष के रूप में जलहरी खंडित अवस्था में अवशेष, कलश, आमलक, अमल सारिका, स्तंभ भाग, लता वल्लभ, कोणक (मंदिर स्थापत्य खंड) प्राप्त हुए हैं। मंदिर की लंबाई करीब 15 मीटर है। टीम में शोधार्थी हितेश जोझा, अंकित पाटीदार, राहुल पाटीदार समेत अन्य लोग शामिल हैं। अभी मौके पर खोदाई व वहां मिली धरोहर की सफाई का कार्य जारी है।

naidunia

मंदिर पंच रथी योजना का, 10 से अधिक कीर्तिमुख

जोधा ने बताया कि मंदिर योजना विशाल है। मंदिर पंच रथी योजना का है जो भगवान शिव को समर्पित है। इसका निर्माण यहीं के पत्थरों से किया गया है। पूर्व मुखी मंदिर में नंदी, विशाल जलहरी मिली है किंतु वे खंडित हैं। इसे शास्त्रीय विधान से निर्मित किया गया है। मंडप, गर्भ का भाग सपष्ट है। मंदिर में विशाल कीर्तिमुख हैं जिनकी संख्या 10 से भी अधिक है। मंदिर के भाग जाड्यकुंभ, कुंभ, कपोतिका, खुर भाग को स्पष्ट देखा जा सकता है।

धरोहर की सफाई जारी

पुरातत्व विभाग को खोदाई के दौरान पूरा मंदिर दबा मिला था। पूर्व दक्षिण और उत्तर का भाग साफ हो चुका है। पश्चिम भाग बचा है। पूर्व मुखी शिव मंदिर में मिली धरोहरों की सफाई विभाग द्वारा की जा रही है। इसके बाद और रहस्य सामने आ सकते हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770