आपका एम.पी

भिंड में सिंध नदी में नाव पलटी, भंडारा खाकर लौट रहे दो बच्चे नदी में डूबे, सिंध नदी में कैसे डूबी नाव, देखें लाइव वीडियो

– नयागांव और रौन थाने की सीमा में सिंध नदी में हुआ हादसा, एक महिला व सात बच्चे बचाए गए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

– एसडीइआरएफ कर रही सर्चिंग

नयागांव, रौन थाना क्षेत्र में सिंध नदी में नाव (डोंगी) पलट गई। इससे नाव में सवार 10 वर्षीय बच्चा और 15 वर्षीय किशोरी डूब गए हैं। सभी लोग नयागांव के टेहनगुर गांव से भागवत कथा का भंडारा खाकर लौट रहे थे। नदी किनारे खड़े ग्रामीणों ने तत्काल रेस्क्यू कर दस बच्चों को सकुशल निकाल लिया है। नदी में डूबे बच्चों की तलाश के लिए भिंड से एसडीइआरएफ की टीम को भेजा गया है। देर रात तक बच्चों को नहीं खोजा जा सका है।

रौन थाना क्षेत्र के ग्राम हिलगवां निवासी सुखदीन बघेल और उत्तरप्रदेश के जालौन जिला थाना रामपुर के ग्राम मिर्जापुर निवासी सुभाष सिंह बघेल अपने परिवार के साथ टेहनगुर गांव में भागवत के भंडारे में शामिल होने के लिए आए थे। शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे भंडारा खाकर सभी लोग वापस जाने के लिए नाव में सवार हुए। बुजुर्ग गनपत सिंह कुशवाह नाव चला रहे थे। नाव में 30 वर्षीय माया देवी पति दशरथ सिंह बघेल निवासी हिलगवां, 15 वर्षीय प्रीति पुत्री छोटेलाल, 12 वर्षीय पायल पुत्री छोटेलाल, 14 वर्षीय खुशबू पुत्र सुलतान सिंह, 16 वर्षीय द्रोपदि पुत्री सुखदीन बघेल और 10 वर्षीय ओम पुत्र सुभाष बघेल सहित अन्य बच्चे शामिल हो गए। सिंध नदी में टेहनगुर की ओर से नाव हिलगवां की ओर रवाना हुई। करीब 75 मीटर का फाट तय करने के बाद अचानक से नाव बीच नदी में पलट गई। इससे सभी बच्चे नदी में डूबने लगे। किनारे पर खड़े बच्चों के स्वजन बचाव कार्य के लिए नदी में कूद गए। इस दौरान माया देवी और सात बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन ओम और द्रोपदी को नहीं निकाला जा सका। नाव पलटने की सूचना पर नयागांव थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह चौहान, रौन थाना प्रभारी नरेंद्र कुशवाह, मछंड चौकी प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंच गए। नदी से सुरक्षित निकाले गए सभी बच्चों और महिला को उनके स्वजन के सुपुर्द किया गया है। भिंड से पहुंची एसडीइआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रात में ही सर्चिंग शुरू की है।

वर्जन:

नदी में नाव पलटने से दो बच्चों के डूबने की सूचना है। एसडीइआरएफ की टीम पुलिस बल और ग्रामीणों की मदद से रात में ही सर्चिंग कर रही है।

शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी, भिंड

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770