पिछले कई सालों से साल से रोड न बन पाने से गुस्साए वार्ड 07 के C-55 से C-75 सारथी अपार्टमेंट के सामने हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोहेफिजा निवासियों ने समाज़सेवी नसीम जावेद के नेतृत्व में रोड पर निकल कर प्रदर्शन किया और ज़न प्रतिनिधि से रोड बनाने की मांग की! वार्ड वासियों का कहना है कि जो रोड अभी दो साल पहले बना था वो फिर से बन रहा है लेकिन उनका रोड पिछले कई सालों से नहीं बना है वो नहीं बन पा रहा है जबकि वार्ड 07 भोपाल में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला वार्ड है! सी सेक्टर हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासियों का कहना है कि टैक्स हम भी देते हैं लेकिन हमारा रोड क्यु नहीं बन पा रहा है, हमारे साथ इतनी नाइंसाफ़ी क्यु सी सेक्टर हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासियों ने वार्ड पार्षद से जल्द से जल्द रोड बनाने की मांग की है!
