E paper

भोपाल में 5 दिन में 322 पशुओं को पकड़ा

राजधानी भोपाल में पिछले 5 दिन में 322 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस और गोशालाओं में पहुंचाया गया। वहीं, हांका पार्टी भी मैदान में उतरी। शनिवार को कुल 56 पशुओं को पकड़कर गोशाला और कांजी हाउस में पहुंचाया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शनिवार को 19 पशुओं को कांजी हाउस भेजा गया। इनमें दो खतरनाक सांड भी थे। निगम अमले ने शाहजहांनाबाद एवं खजूरी कांजी हाउसों में पूर्व से बंद किए गए 56 पशुओं को श्रीकृष्ण गौशाला गौहरगंज भेजने की कार्रवाई की। हांका पार्टी ने सीहोर बायपास रोड पर पशुओं को हांकने की कार्रवाई करते हुए 35 पशुओं को निगम सीमा के बाहर किया।

शनिवार को नगर निगम की टीम ने 64 आवारा कुत्तों को पकड़ा। वहीं, 10 घायल डॉर्ग्स का इलाज भी कराया।

शनिवार को नगर निगम की टीम ने 64 आवारा कुत्तों को पकड़ा। वहीं, 10 घायल डॉर्ग्स का इलाज भी कराया।

निगम अमले से अभद्रता, फल विक्रेता से ढाई हजार रुपए वसूले
इधर, निगम की टीम ने शनिवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन विक्रेताओं के विरुद्ध भी कार्रवाई की। जोन नंबर-9 के अमले ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित पॉलीथीन में सामान रखकर विक्रय करने वाले फल-सब्जी विक्रेताओं के विरुद्ध स्पॉट फाइन वसूला। इस दौरान कार्रवाई का विरोध करते हुए एक ठेले वाले विक्रेता ने टीम से अभद्रता की। जिस पर ढाई हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया। जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी बलवीर मलिक पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770