सीहोर जिले में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में 5 लोग डूब गए। रेहटी थाना क्षेत्र में नहाने गए एक परिवार के तीन सदस्य नाले में बह गए। वहीं कोलार डेम के आउटर एरिया में नहाते समय दो कॉलेज छात्र डूब गए। सभी की तलाश के लिए पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
पहला हादसा
एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि रविवार को मालीबायां निवासी मोहम्मद अता उर रहमान (40) पिता कलीम खान, उनकी पत्नी रफत (45) और ढाई वर्षीय बेटा सोलमी और कोलार नदी के संगम पर ओरान ग्राम सुरई झोलिया पूरा स्थित स्टॉप डैम पर परिवार के साथ नहाने गए थे। दोपहर करीब 3 बजे अचानक नाले में पानी आने से तीनों बह गए।

10 वर्षीय बच्चा बचा
प्रत्यक्षदर्शी अफजल ने बताया कि इस दौरान परिवार का 10 वर्षीय बच्चा रिवजार बाल-बाल बच गया। उसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि नाला कोलार नदी में मिलता है। पुलिस टीमें दोनों स्थानों पर सर्चिंग कर रही हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
दूसरा हादसा : कोलार डेम में डूबे दो कॉलेज छात्र, तलाश जारी
सीहोर रविवार शाम करीब 5 बजे कोलार डेम के आउटर एरिया में नहाते समय दो कॉलेज छात्र डूब गए। भोपाल से पिकनिक मनाने आए चार दोस्तों में से दो युवकों की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है।

डूबने वाले छात्रों में बिहार निवासी प्रिंस राजपूत (22) और छतरपुर निवासी उज्ज्वल त्रिपाठी (20) शामिल हैं। दोनों भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। प्रिंस राजपूत एमपी नगर में रहते थे और रातीबड़ स्थित आईईएस कॉलेज में बी.फार्मा कर रहे थे, जबकि अशोका गार्डन निवासी उज्ज्वल बालाजी कॉलेज के छात्र थे।
बचाव कार्य जारी
पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। एनडीआरएफ की टीम डूबे छात्रों की तलाश में जुटी है। दोनों के शव की तलाश की जा रही है।