आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपी से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 20 किलो 800 ग्राम व एक पल्सर मोटर साइकिल जप्त की गयी।

आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8ध्20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी गाँजा कहाँ से लाता व कहाँ खपता है एसकी की जारी है पूछताछ।

आरोपी गाँजा को सस्ते दामो में लाकर फुटक ग्राहको को ढूडकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाता था।

भोपाल : दिनांक 14 सितम्बर 22- वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा शहर में हो रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करो की कार्यवाही हेतु आदेशित किया था।

जिसके तारतम्य में मुखबिर द्धारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल दृ काले रंग की पल्सर पर प्लास्टिक बोरी में गाँजा लेकर धोबी घाट होते हुए पुल पातरा तरफ दोपहर बारह से एक बजे के करीब किसी व्यक्ति को बेचने जायेगा जिसे पकडा गया तो उसके पास से भारी मात्रा में गांजा मिल सकता हैए समय पर नही पकडा तो वह गांजा लेकर निकल जायेंगा या गांजे को इधर. उधर कर देंगा सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारीगणों के निर्देशन में रवाना हो कर धोबीघाट तलैया भोपाल पुहंचे जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताई गाड़ी पर स्टॉफ को नजर रखने हेतू हिदायत देकर चैकिंग लगाई तो करीब 13:00 बजे एक व्यक्ति लाल काले रंग की पल्सर मोण्साण् से गाडी के टैंक के ऊपर सफेद प्लास्टिक की बोरी रखे आता हुआ दिखाई दिया जिसे सावधानी पूर्वक रोककर किनारे लगवाया तथा अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सन्नी राजवंशी उर्फ कुचबंदिया पिता कमल सिंह उम्र 38 साल निवासी तिलक मार्केट झुग्गी इतवारा थाना तलैया होना बताया संदेही की तलाशी ली गयी तो संदेही के पास मिली सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी के अंदर खाकी रंग टेप से लिपटे हुये तीन पैकेट मिले जिनको खोला गया तो उसमें काले हरे रंग के पत्तीदार नमीयुक्त तथा पैकेटो के नीचे बोरी में खुला हुआ काले हरे रंग का पत्तीदार नमीयुक्त एवं गंधयुक्त पदार्थ मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया । आरोपी के पास से कुल 20 किलो 800 ग्राम गाँजा जप्त किया गया ।

गिरफ्तारआरोपीकीजानकारी-

क्र नामआरोपी पता शैक्षणिक योग्यता
व्यवसाय

1- नाम सन्नी राजवंशी उर्फ कुचबंदिया पिता कमल सिंह उम्र 38 साल निवासी तिलक मार्केट झुग्गी इतवारा थाना तलैया 10 वी पुराने कपडे बेचता है।

आरोपी से जप्त सामान की फोटो-

सराहनीयभूमिका- निरी0 अनूप कुमार उईके उनि शिवराज सिंह, उनि घनश्याम दाँगी, सउनि सुनील शर्मा, सउनि, जुबेर अहमद, प्रआर0 धीरज पाण्डेय प्रआर0 योगेन्द्र पंथी प्रआर0 विक्रम पचवरिया, प्रआर0 दिलीप बॉक्सर ए आर0 जितेन्द्र चंदेल, म0आर0 संध्या शर्मा ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770