महिला सम्बंधी प्रकरणों एवं गंभीर अपराधों में आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी कर वैधानिक कार्रवाई करें :- पुलिस आयुक्त
अपराधों की रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देउस्कर द्वारा आज शाम कमिश्नर कार्यालय में सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई।
पुलिस आयुक्त श्री देउस्कर ने बैठक को संबोधित करते हुए दिशा निर्देश दिये कि चोरी, नकबजनी, लूट आदि सम्पत्ति संबन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाई करें एवं जिनके खिलाफ़ कार्रवाई हो चुकी ही उन्हे समय समय पर थाने बुलाकर अपराध न करने हेतु समझाईस व हिदायत देते रहें, साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 122crpc की कार्रवाई करें।
महिला संबन्धी मामलों व गम्भीर प्रकरणों में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी कर उचित वैधानिक/कानूनी कार्रवाई करें। फरार ईनामी आरोपी व वारंटियो की धरपकड़ हेतु समय साम्य पर अभियान चलायें। बीट क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढाएं, क्षेत्र में संवाद कर नशा मुक्ति, सायबर सुरक्षा बाल सुरक्षा व महिला सुरक्षा के सम्बंध मे आमजन को जागरुक करें तथा जेब कतरों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु सार्वजनिक बसों की चेकिंग करें।