भोपाल में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग
राजधानी भोपाल में एक लकड़ी के गोदाम में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटें 20 फीट ऊची उठीं। डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।
भारत टॉकीज चौराहे के पास लकड़ी के कई गोदाम है। इनमें से एक में सुबह करीब साढ़े 6 बजे आग लग गईं। सूचना मिलते ही पुल बोगदा, फतेहगढ़, कबाड़खाना, माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची। पानी से भरे टैंकरों से भी आग पर काबू पाया जाने लगा। कबाड़खाना फायर स्टेशन के फायर फाइटर फारूख एहमद, नवाब खान, ड्राइवर नईम कुरैशी ने बताया कि सुबह 6.55 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचकर काबू पाया। साढ़े 8 बजे आग बुझाई जा सकी।