E paper

भोपाल आरटीओ वाहनों के नए रजिस्ट्रेशन कार्ड की शॉर्टेज

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड की शॉर्टेज चल रही है, जिसके चलते करीब 6 हजार कार्ड पेंडिंग है, इसको लेकर लगातार आवेदक आरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, नए वाहन और पुराने रिनुअल रजिस्ट्रेशन कार्ड को लेकर इन आवेदक परेशान हैं। कार्ड की शॉर्टेज के चलते लगातार आवेदक आरटीओ के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें, प्रदेश के कई जिलों में यह स्थिति बनी है, वहीं भोपाल में यह संख्या करीब 6 हजार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

21 अगस्त से सुधरेगी स्थिति
परिवहन विभाग के अधिकारियों की माने तो लंबे समय से इसकी शॉर्टेज बनी हुई थी, मगर 20 अगस्त की शाम कार्ड और इंक रिबल आरटीओ कार्यालय पहुंचे हैं, जिसके चलते 21 से यह स्थिति सुधरने की संभावना है, विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह पेंडेंसी अगले चार दिन में ठीक हो जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रति दिन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में रोजाना 2 हजार तक कार्ड प्रिंट किए जाते हैं।

इस साल 4 से अधिक बार हुई दिक्कत
परिवहन अधिकारियों के अनुसार चिप कार्ड की किल्लत करीब साल भर से चल रही है, बताया जा रहा है रूस यूक्रेन वॉर के चलते चिप कार्ड के ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत आ रही है। इस कारण कार्ड बहुत कम मात्रा में आ पा रहे हैं। इस वजह से लाइसेंस आवेदकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जनवरी 2024 के बाद से अभी तक करीब 3 से 4 बार कार्ड और इंक रिबन की शॉर्टेज सामने आई है।

आरटीओ भोपाल कार्यालय।

आरटीओ भोपाल कार्यालय।

लोगों ने कहा….
कोलार की रहने वाले अंशु वंशकार ने बताया कि मैंने करीब महीने भर पहले अपनी पुराने कार के रिन्युअल रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था, मगर अभी तक मेरा कार्ड नहीं मिला है, कई दिनों से मैं लगाता एजेंट से बात भी कर रही हूं मगर वह कहना है कि अभी कार्ड नहीं आए हैं, जब आएंगे तो वह तुरंत ही दिलवा देगा। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए परेशान हो रही हैं। आरटीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मंगलवार को बड़ी संख्या में कार्ड आए हैं, पेंडेंसी को अगले दो से तीन दिन में खत्म कर दिया जाएगा। ताकि आवेदकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए।

आरटीओ में एजेंटों का विवाद अब खत्म
आरटीओ में एजेंट और अधिकारियों का विवाद भी अब खत्म होता नजर आ रहा है, बताया जा रहा है कि लंबे समय से आरटीओ द्वारा एजेंटों की फाइलें नहीं ली जा रहीं थीं, जिसके बाद एजेंट कई बार आरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन कर चुके हैं, साथ की विभाग से भी इसकी शिकायत कर चुके थे। मगर मंगलवार की सूचना के अनुसार कई एजेंटों की फाइलें आरटीओ कार्यालय में एक्सेप्ट की गईं हैं। जिसके बाद यह कहा जा सकता है कि यह विवाद अब थमता नजर आ रहा है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770