JP हॉस्पिटल कैम्पस में गंदगी, मेयर हुईं नाराज
भोपाल के जेपी हॉस्पिटल कैम्पस में गंदगी देख महापौर मालती राय नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि कैम्पस में गंदगी फेंकना ठीक नहीं है। कचरा फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाए।
स्वच्छता अभियान के तहत महापौर राय, एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल जेपी हॉस्पिटल में पहुंचे थे। यहां कई जगहों पर गंदगी पड़ी हुई थी। सीएमएचओ ऑफिस के सामने भी कचरे का ढेर देख उनकी नाराजगी बढ़ गई। सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैम्पस में रहने वाले ही कचरा फेंक देते हैं। उन पर कार्रवाई कर रहे हैं। इस पर महापौर राय ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन पर नजर रखें और जुर्माने की कार्रवाई करें। अस्पताल में कचरा फेंकना ठीक नहीं है।
स्वच्छता अभियान चला रहे महापौर राय ने बताया कि स्वच्छता की गाइडलाइन में एक सरकारी हॉस्पिटल, स्कूल, मार्केट आदि में भी अभियान चला रहे हैं। जेपी हॉस्पिटल को अभियान में लिया गया है। हालांकि, यहां ठेके पर सफाई व्यवस्था है। फिर भी यहां पर नगर निगम की टीमें पहुंचती हैं और कचरा उठाती है। कैम्पस में कचरे का ढेर मिलने पर कार्रवाई करने को कहा है।
पूरे कैम्पस में गंदगी जेपी हॉस्पिटल कैम्पस में जगह-जगह गंदगी के ढेर पड़े रहते हैं। मुख्य गेट पर ही कचरा पड़ा रहता है। वहीं, नाले के पास भी गंदगी और कीचड़ है।