गिरिराज सिंह का ‘लव जिहाद’ पर बयान, देश में मचा बवाल
मुजफ्फरपुर, बिहार – भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 10 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर, बिहार में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक विवादास्पद बयान दिया, जिससे देश में साम्प्रदायिक सौहार्द पर नई बहस छिड़ गई है। नवरात्रि के अवसर पर आयोजित फलाहार कार्यक्रम में सिंह ने ‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि अगर विभाजन के समय सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते, तो देश में बेटियां अधिक सुरक्षित होतीं।
गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा, “अगर सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते, तो आज हमारी बेटियां सुरक्षित होतीं, लव जिहाद नहीं होता, और मंदिरों के बाहर कोई हंगामा नहीं होता। रामनवमी के जुलूस पर पत्थर नहीं फेंके जाते।”
सिंह के इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न की हैं। विपक्षी दलों ने इसे साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान बताया है, वहीं भाजपा के कुछ नेता उनके समर्थन में भी खड़े हुए हैं।
गिरिराज सिंह पहले भी इस तरह के विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में रह चुके हैं।