टॉप-न्यूज़

बुजुर्ग महिला के साथ भतीजी ने की धोखाधड़ी

इंदौर के मल्हारगंज की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी ही भतीजी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। बहू के लिए शादी में पहनने आभूषण लिए थे लेकिन बार-बार मांगने पर टालती रही, परेशान होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भतीजी ने की लाखों की धोखाधड़ी

पीड़िता सावित्री शर्मा ने बताया कि जयमाला उनकी भतीजी है। 27 जून 2023 को अपनी बहू को जेवर चढ़ाने के लिये मांगे थे। तब उसे हार,कान के ईयरिंग दे दिए थे। 10 फरवरी 2024 को उक्त जेवर वापस कर दिए थे। फिर 12 फरवरी को भतीजी जयमाला ने कहां कि बुआ सास के घर शादी है। बहू प्रीति को धामनोद के पास बेगान्दा गांव जाना है। बहू शादी से वापस आएगी तो जेवर लौटा दूंगी। मैंने गले का हार, सोने की इयरिंग उसे दे दी। लेकिन जयमाला लगातार जेवर देने के लिए टालमटोल कर रही है ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

मल्हारगंज पुलिस के अनुसार सावित्री शर्मा(70) निवासी भगतसिंह मार्ग मालगंज की शिकायत पर उनकी भतीजी जयमाला निवासी हुकुमचंद कालाेनी के खिलाफ 406 भादवि के तह्त मुकदमा दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस भी इस मामले में जयमाला को जेवर वापस करने के लिये काॅल करती रही। लेकिन सावित्री ने नजर अंदाज रही फिर गुरूवार को प्रकरण दर्ज कर लिया।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770