आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

चिकन रोल खाने से कस्टमर को हुई उल्टियां

भोपाल के एक रेस्टोरेंट ने कस्टमर को चिली पनीर रोल की जगह चिकन रोल पैक कर थमा दिया। उन्होंने इसे घर ले जाकर खाया। एक बाइट लेते ही टेस्ट कुछ अलग लगा। चेक किया तो रोल के अंदर चिकन के पीस मिले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मामला बुधवार शाम का है। कोलार में रहने वाले आरटीओ एजेंट अमित तिवारी का कहना है कि इसे खाकर उन्हें उल्टियां शुरू हो गईं। इसकी शिकायत फूड इंस्पेक्टर से की है।

अमित के मुताबिक, वे नॉनवेज नहीं खाते। उन्होंने गुलमोहर के रोल्स मनिया से चीली पनीर रोल ऑर्डर किया। 300 रुपए ऑनलाइन पे किए। घर लाकर इसे खाया तो पता चला कि यह चिकन रोल है।

शिकायत पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर आरटीओ एजेंट की शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट स्टाफ ने गलती से पनीर की जगह चिकन रोल दे दिया। स्टाफ ने यह बात स्वीकारी है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं।

कड़ी कार्रवाई होना चाहिए… अमित का कहना है

रेस्टोरेंट में संपर्क किया तो ऑर्डर बदल देने की बात कही, लेकिन मेरा धर्म भ्रष्ट हो गया। इसलिए शिकायत की। कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

एक्सपायर्ड सामान बिकता मिला, कार्रवाई की उधर, बुधवार को नगर निगम का अमला खाद्य सामग्री की जांच के लिए मैदान में उतरा। आईएसबीटी समेत कई इलाकों में कार्रवाई की गई। इस दौरान एक्सपायर्ड सामान भी बिकता मिला। यह सामान नष्ट कराकर 5 संस्थानों से 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। 80 फीट रोड स्थित कम्पोजिट वाइन शॉप पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कराने और सार्वजनिक स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री फेंकने पर संबंधित वाइन शॉप के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770