अपराधटॉप-न्यूज़मध्य प्रदेश पुलिस

रतलाम में लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी:नमकीन व्यापारी से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लिए 45 हजार रुपए, लोन भी नहीं हुआ

रतलाम में लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नमकीन व्यापारी से धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हिम्मत (27) पिता गोपाल कासोटिया निवासी आंबेडकर नगर ने स्टेशन रोड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि रत्नेश्वर रोड पर नमकीन की दुकान है। मकान बनाने के लिए लोन चाहिए था। 24 जनवरी 24 को अमन पिता ताराचंद डागर निवासी धीरजशाह नगर मुझसे मिला।

उसने कहा कि मैं तुम्हारा लोन किसी भी बैंक से 10 से 15 दिन में करवा दूंगा। लोन प्रोसेसिंग फीस 45 हजार रुपए लगेगी। इस पर मैंने उसे 28 हजार रुपए फोन पे किए और 17 हजार रुपए कैश दिए। इस तरह कुल 45 हजार रुपए दिए।

15 दिन में लोन नहीं हुआ तो मैंने उससे बात की। अब वह आना-कानी कर बहाने बना रहा है। कहने लगा कि जिस फाइनेंस कंपनी से तुम्हारा लोन करवाया वो फ्रॉड निकली और रतलाम से भाग गई है। मैंने उससे रुपए वापस मांगे तो नहीं दिए। अमन ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770