रेलवे ने की किलाबंदी ‘टिकट चेकिंग’:1549 यात्रियों से वसूले 8.66 लाख
भोपाल मंडल के नौ स्टेशन पर किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया हैं, जिसमें रानी कमलापति,संत हिरदाराम नगर, गुना, बीना, इटारसी, हरदा,विदिशा, नर्मदापुरम स्टेशनों पर एक साथ सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक 10 पर्यवेक्षक,104 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से निरीक्षण किया गया था।
पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टाफ की निगरानी में चलाए गए इस अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सकें। इस दौरान 1549 यात्री पकड़े गए , जिनसे 8.66 लाख जुर्माना वसूल किया गया गया।
इस किला बन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 153 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई।