गांधी नगर पुलिस ने एयरपोर्ट रोड पर कार के बोनट पर तलवार से केक काटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी जुड़वा भाई हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों की पहचान अरशान खान (19) और अयान खान (19) के रूप में वायरल वीडियो के आधार पर की गई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रात 11 बजे केक काटने की खास वजह दोनों के नाम मिलाकर 11 अक्षर बनते हैं। लिहाजा रात 11 बजे ही उन्होंने खास तौर पर केक काटा था।
थाना प्रभारी सुरेश फरकले के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से तलवार बरामद हुई है। इनमें एक प्लास्टिक की नकली तलवार है। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया- जन्मदिन पर दोस्त उन्हें बुलाकर ले गए थे। दोनों भाई कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं। दोनों के पांच साथियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। इन सभी की तलाश की जा रही है।

वायरल वीडियो के आधार पर की गई कार्रवाई
जांच में पता चला है कि तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था। यह अकाउंट किसका है, पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। वीडियो में चार से पांच कार दिखाई दे रही हैं। यह कार किसकी हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है।