भोपाल के गांधी नगर थाने में अनोखा मामला दर्ज किया गया है। जहां एक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मैंने एक युवक से प्यार किया, उससे शादी के लिए अपना लिंग परिवर्तन करवाया। अब प्रेमी मुझे ही ब्लैकमेल कर रहा है। मुझसे 10 लाख रुपए मांग रहा है। मांग पूरी नहीं करने पर रिश्ता भी तोड़ दिया। उसके पास हमारे पर्सनल लम्हों के कुछ वीडियोज हैं, इन्हें भी आरोपी वायरल करने की धमकी देता है। पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मामला ओबेदुल्लागंज निवासी 27 वर्षीय युवक से जुड़ा है, जिसकी बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है। युवक ने बताया- वहीं पड़ोस में रहने वाले युवक शुभम यादव से उसकी जान-पहचान हुई थी। फिर दोनों के बीच 2021-2022 के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और उनके बीच अफेयर शुरू हो गया।
6 लाख रुपए ले चुका है आरोपी युवक
पीड़ित द्वारा पुलिस को बताए अनुसार, आरोपी ने पहले एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए और फिर विश्वास में लेकर उसके बैंक खाते से करीब 6 लाख रुपए की निकासी करवाई। इसके बाद शुभम ने उसे महिला बनने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया। फिर 18 नवंबर 2024 को इंदौर के खजराना स्थित एक निजी अस्पताल में उसका जेंडर परिवर्तन करवा दिया।
ऐसे शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल
युवक ने पुलिस को बताया कि लिंग परिवर्तन के बाद 25 दिसंबर 2024 को आरोपी ने उसे दोबारा नर्मदापुरम बुलाया, जहां उसके साथ फिर से शारीरिक शोषण किया गया। इसके बाद से आरोपी की ओर से 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है और धमकियां भी दी जा रही हैं।
युवक ने कहा- मैंने उसके कहने पर लिंग परिवर्तन सिर्फ इसलिए करवाया क्योंकि मुझे लगा वो भी मुझसे प्यार करता है और शादी भी करेगा। लेकिन अब मुझसे कह रहा है कि उसे 10 लाख नहीं मिले तो वो मुझे बदनाम कर देगा।
केस डायरी नर्मदापुरम भेजी जाएगी
पीड़ित ने जब इन सबसे परेशान होकर भोपाल पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचकर शिकायत की तो गांधीनगर थाने में जीरो पर शिकायत दर्ज कर ली गई। अब इस मामले को संबंधित क्षेत्र नर्मदापुरम भेजा जाएगा, जहां आगे की जांच होगी।