ग्वालियर में पनिहार थाना क्षेत्र में दो युवकों ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर चलती कार में खुलेआम शराब पी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों युवक चलती कार की पिछली विंडो पर बैठकर बड़े मजे और इत्मीनान के साथ शराब के जाम छलका रहे हैं। वाकया गुरुवार (14 अगस्त) का है।
कार में दो से तीन अन्य युवक भी मौजूद थे। वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच चुका है। पुलिस के मुताबिक यह वीडियो पीछे चल रही कार में सवार अन्य युवकों ने अपने मोबाइल से बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
देखिए चलती कार में शराबखोरी की 2 तस्वीरें…


पुलिस बोली- होटलों-ढाबों के CCTV फुटेज खंगाल रहे पनिहार थाना पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है। हाईवे और उसके किनारे स्थित होटल और ढाबों के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।