Sunday, September 14, 2025
30.8 C
Bhopal

25 वर्षीय युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में राजस्थान की 25 वर्षीय युवती ने रतलाम निवासी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि आरोपी से उसकी पहचान 2019 में हुई थी। पहले दोस्ती और फिर प्यार का प्रस्ताव रखा गया। भरोसा जताकर उसने रिश्ते बनाए, लेकिन बाद में युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया और उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगा।

एयर होस्टेस कोर्स के लिए इंदौर आई थी

लसूडिया पुलिस के अनुसार, पीड़िता झालावाड़ (राजस्थान) की रहने वाली है और वर्तमान में इंदौर में मीडिया मैनेजमेंट का काम करती है। 2019 में एयर होस्टेस कोर्स के लिए इंदौर आई थी, तभी ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात रतलाम निवासी विभोर से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई और बाद में बातचीत का सिलसिला मैसेज पर जारी रहा।

शादी का प्रस्ताव और बनाए जबरन संबंध

सितंबर 2023 में विभोर ने शादी का प्रस्ताव रखा और मार्च 2024 में युवती को इंदौर बुलाया। आरोप है कि वह उसे महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट पर लेकर गया और शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। मना करने पर भी उसने जबरन संबंध बनाए। इसके बाद युवती को भरोसा दिलाया गया कि शादी जल्द होगी।

होटल में भी बुलाकर किया शोषण

पीड़िता के मुताबिक, अगस्त 2024 में आरोपी बॉम्बे अस्पताल के पास ड्रीम पैराडाइज होटल में रुका। 11 से 16 अगस्त तक उसने युवती को वहीं बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने शादी की बात को टालते हुए खुद को आर्थिक रूप से सक्षम न होने का बहाना किया।

शादी से इनकार और दूसरी लड़की से रिश्ता

पीड़िता ने बताया कि जब उसने परिवार से शादी की बात की तो विभोर भड़क गया, अपशब्द कहे और उसके चरित्र पर सवाल उठाए। बाद में उसे जानकारी मिली कि आरोपी का किसी और लड़की से भी रिश्ता है। जब उसने इस बारे में पूछा तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया।

9 सितंबर को जब युवती ने शादी के लिए दोबारा बात की तो आरोपी ने मना कर दिया। इसके बाद उसने परिवार को पूरा मामला बताया और 10 सितंबर को लसूडिया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने 12 सितंबर को रेप और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hot this week

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

Topics

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

भोपाल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख...

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...

भोपाल में फर्जी लेटरपैड से जमीन पर कब्जे का मामला

रोहित हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img