E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

इन्स्टग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर नाबालिका के निजी फोटो वायरल करने वाले आरोपी को सायबर क्राईम की टीम ने भोपाल से किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपी ने बच्ची से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की ।  आरोपी ने ब को बातो मे लेकर निजी फोटो ले लिये । आरोपी व्दारा बच्ची को बार.बार निजी फोटो व विडियो कॉल करने के लिये बोला जाता था । बच्ची ने यह बात अपने परिवारजनो को बताई व कॉल करने से मना कर दिया । उसके बाद आरोपी ने बच्ची के नाम व फोटो का उपयोग कर फर्जी इन्स्टाग्राम आईण्डीण् बना ली । फर्जी आईण् डीण् पर बच्ची के निजी फोटो वायरल कर उसके परिवारजनो को भेज दिये । भोपालरू. दिनांक 17 अप्रेल 2022 – वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति0 पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा इन्स्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाने व में उपयोग सिम व मोबाईल जप्त कर आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार किया है।*घटनाक्रम-* दिनांक 13ण्04ण्2021 को आवेदक निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा मेरी भांजी को परेशान किया जा रहा है जिस पर पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आरोपी की जानकारी प्राप्त कर उपयोगकर्ता के विरूध्द अपराध क्रमांक. 60ध्2022 धारा 354;घद्धए507 भादविए 67 आईण्टीण् एक्ट व 11ध्12 पाक्सो एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एंव प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ तुरंत टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई। *तरीका बारदात-* आरोपी संजय सिंह की बच्ची से स्नेपचेट के माध्यम से दोस्ती हुई उसके बाद दोनो फोन पर बात करने लगे थे आरोपी व्दारा विडियो कॉल के दौरान नाबालिका को बातो मे लेकर उसके निजी फोटो व विडियो उसकी बिना अनुमति के बना लिये थे। आरोपी व्दारा बार दृ बार निजी फोटो व विडियो कॉल करने का बोला जाता था जिससे परेशान होकर बच्ची ने यह बात अपने मामा को बता दी उसके बाद आरोपी ने बच्ची के नाम की फर्जी इन्स्टाग्राम आईण्डी बनाकर बच्ची के निजी फोटो व विडियो सोशल मिडीया पर वायरल कर दिये। पुलिस कार्यवाहीरू. सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर अपराध मे प्रयुक्त सिम कार्ड व मोबाईल फोन जप्त किया गया है। *पुलिस टीम-* निरीक्षक किरन मरावी ए उनि कविता उईके उनि धर्मेन्द्र सिंह जाटए आरण्1251 प्रशांत शर्माए आरण् 3882 शुभम चौरसियाए आरण्3880 शिवम निलोशेए मण्आरण्3657 पूजा सिंहए आरण्1966 अभिषेक चौधरी *गिरफ्तार आरोपी का विवरण-*क्रण् नाम पता शिक्षा जाहिरा व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड1 संजय सिंह निवासी मुरादाबाद उण्प्रण् स्नातक छात्र निल*एडवायजरी-*सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की फोटो तथा मोबाईल नंबर आदि जानकारी साझा ना करे। निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः.1ण् सोशल मीडिया प्लेटफार्म;फेसबुकए व्हाट्सएप आदिद्ध का उपयोग करते समय अज्ञात व्यक्तियो से न जुडे न ही जानकरी साझा करे ।2ण् सोशल मीडिया प्लेटफार्म ;फेसबुकए व्हाट्सएप आदिद्ध पर अपनी फोटोए मोबाईल नंबर प्रायवेट कर रखे ।3ण् सोशल मीडिया प्लेटफार्म ;फेसबुकए व्हाट्सएप आदिद्ध पर किसी परिचित की रिक्वेस्ट आती है तो उससे कॉल व अन्य माध्यम से पुष्टी के बाद ही जुडे।4ण् सोशल मीडिया प्लेटफार्म;फेसबुकए व्हाट्सएप आदिद्ध पर किसी अज्ञात आईण्डी से विडियो कॉल करने से बचे। 5ण् ऑनलाईन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचे।6ण् सोशल मीडिया प्लेटफार्म;फेसबुकए व्हाट्सएपए आदिद्ध के उपयोगकर्ता फर्जी एप से अपनी सोशल मिडिया आईण्डी को ना जोडे।नोटः. सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 155260 पर दे ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770