MP में कोरोना रिटर्न:भोपाल में सबसे ज्यादा 7 नए मरीज मिले, इंदौर में 3, 24 घंटे में कुल 23 नए मामले
कोरोना के संक्रमण की चौथी लहर का खतरा मप्र में भी बढ़ने लगा है। अप्रैल महीने के शुरूआती दो हफ्तों में थोड़ी राहत के बाद नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। दो हफ्तों का ट्रेंड देखें को पिछले सप्ताह की तुलना में बीते सात दिनों में नए केस ढाई गुना बढ़ गए हैं। पिछले हफ्ते में 73 मामले आए थे वहीं बीते सात दिनों में 191 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 190 पर पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 23 नए मरीज मिले इनमें सबसे ज्यादा 7 केस भोपाल में मिले हैं। शिवपुरी में 4, इंदौर, मुरैना में तीन-तीन, ग्वालियर में दो और खंड़वा, रायसेन, सागर, उज्जैन में एक-एक नया मरीज मिला है।सबसे ज्यादा एक्टिव केस इंदौर मेंस्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 190 पर पहुंच गई है। इंदौर में 51, भोपाल में 35, ग्वालियर में 28, मुरैना में 20, शिवपुरी में 13, टीकमगढ़ में 9, जबलपुर में 6, गुना, सागर में 4-4, दतिया, झाबुआ, रायसेन में 3-3, छतरपुर, राजगढ़, उज्जैन में दो-दो और बालाघाट, बैतूल, हरदा, खंडवा, मंदसौर में एक-एक एक्टिव केस है।