E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल सायबर हेल्पलाईन ने माह अप्रैल में 11 लाख से अधिक रूपये फ्रॉड राशि रिफण्ड/होल्ड कराई

वर्तमान में शहर में बढ रहे सायबर फ्रॉड को रोकने के लिये भोपाल पुलिस द्वारा शुरू की गई सायबर हेल्पलाईन सेवा 9479990636(24*7) ।  सायबर हेल्पलाईन 9479990636 पर कॉल कर सायबर फ्रॉड होने पर शिकायत फरियादियो द्वारा की जाती है ।  शिकायत प्राप्त होने पर सायबर हेल्पलाईन टीम द्वारा गंभीरतापूर्वक व त्वरित कार्यवाही की जाती हैं ।  सायबर फ्रॉड होने पर त्वरित (30 मिनिट के अंदर) सायबर हेल्पलाईन पर सूचना देने पर बढ जाती है फ्रॉड राशि को रिफणड/होल्ड की संभावना ।  सायबर हेल्पलाईन 9479990636 (24*7) पर माह अप्रैल में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर 11 लाख फ्रॉड राशि को रिफण्ड/होल्ड कराया गया । भोपाल : दिनांक 06 मई 2022 – पुलिस आयुक्त (CP) श्री मकरंद देउस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Add. CP) श्री सचिन अतुलकर के निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त, सायबर श्री अक्षय चौधरी के नेत्रत्व में सायबर हेल्पलाईन जिला भोपाल टीम द्वारा सायबर फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर 11 लाख रूपये वापिस/होल्ड कराये गये तथा फरियादियों के खाते में वापस कराये गये। *पुलिस कार्यवाही:-* सायबर हेल्पलाईन जिला भोपाल की टीम द्वारा सायबर हेल्पलाईन 9479990636 (24*7) पर विगत माह मार्च में प्राप्त शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक त्वरित कार्यवाही कर 30 शिकायतों में फ्रॉड की गई राशि 11 लाख रू. (लगभग) रिफण्ड/होल्ड कराया तथा फरियादियों के खाते में वापिस कराई गई । गौरतलब है कि सायबर हेल्पलाईन टीम द्वारा सायबर हेल्पलाईन 9479990636 (24*7) पर प्राप्त शिकायतों में वर्ष 2022 में माह जनवरी,फरवरी,मार्च तथा अप्रैल में कुल 38 लाख रूपये रिफण्ड/होल्ड कराया गया है । *पुलिस टीम-* उप निरी. धर्मेंद्र सिंह जाट, प्र.आर. कायनात खान, प्र.आर. जसवंत सिंह,आर. मोहित दास,आर. नीतेश सिंह,आर. निधि तोमर सायबर क्राईम की टीम । *निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखें-* • अन्जान लोगो को OTP या अपनी खाता संबंधी जानकारी न दें । • बैंक अधिकारी बन फोन पर कार्ड ब्लॉक या केवायसी अपडेट,क्रेडिट लिमिट बढाने का झांसा देने वालो भरोसा न करें तथा अपना डिटेल्स शेयर न करें । • कोई भी अनाधिकृत ऐप या लिंक डाउनलोड न करें । *नोट-* सायबर क्राईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना तुरंत भोपाल सायबर क्राईम के हेल्पलाईन नं. 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नं. 1930 पर दें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770