Friday, August 8, 2025
29.1 C
Bhopal

बहू ने ही मारा था सास को, 5 गिरफ्तार:धारदार हथियार से किया था हमला

छिंदवाड़ा में हुई महिला की हत्या उसकी बहू व भतीजे ने मिलकर की थी। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वार्ड नंबर 16 न्यू चीफ हाउस में बुजुर्ग महिला विमला सनोडिया की हत्या हो गई थी। 5 अगस्त को अशोक शर्मा के घर के पास विमला बाई खून से लथपथ अवस्था में मृत पाई गई थीं।

उनका शव मकान के बीच वाले कमरे के सोफे पर मिला था और गले में धारदार हथियार से हमला किए जाने के गंभीर निशान थे। मौके पर किचन की गोदरेज अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था, जिससे साफ था कि लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया है।

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने की तैयारी पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू की। केस में एफआईआर क्रमांक 252/25 धारा 103(1), 311, 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज, आसूचना और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जांच की गई।

फुटेज में घटनास्थल के पास एक मोटरसाइकिल और कुछ संदिग्धों की गतिविधियां कैद मिलीं।

हत्या और लूट करने की थी साजिश पुलिस को मृतका के घर अक्सर आने-जाने वाले एक युवक अभिषेक श्रीवास्तव के बारे में सूचना मिली। उसे चांदामेटा के बाजार चौक से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में अभिषेक ने हत्या और लूट की साजिश का खुलासा किया।

उसने बताया कि मृतका की बहू कल्पना सनोडिया से उसका पुराना परिचय था और उसने कल्पना से उधार लिए पैसे लौटाने में असमर्थता जताई थी। इसी के चलते कल्पना और अभिषेक ने मिलकर विमला सनोडिया के घर लूट की योजना बनाई।

योजना के अनुसार, 4 अगस्त को अभिषेक ने अपने तीन साथियों रहीम, भूरा और नाहिद के साथ मिलकर पहले रैकी की और अगले दिन 5 अगस्त को तीनों ने घर में घुसकर विमला सनोडिया की हत्या कर दी और घर से आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी चार अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिषेक श्रीवास्तव (बाजार चौक चांदामेटा), कल्पना सनोडिया (भोपाल), रहीम (बैतूल), भूरा उर्फ जुबैर (बैतूल) और नाहिद (बैतूल) शामिल हैं। इस मामले की जांच में थाना परासिया, चांदामेटा, रावनवाड़ा (शिवपुरी), उमरेठ, जुन्नारदेव, साइबर सेल छिंदवाड़ा और पुलिस कंट्रोल रूम की अहम भूमिका रही। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Hot this week

कल शहर के बाजारों में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर शनिवार को शहर के...

जनता को तकलीफ हो तो हम शांत नहीं बैठ सकते

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जनता को...

भोपाल में बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड किया

भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में रहने वाली बीए...

भोपाल में कल से निकलेंगी तिरंगा यात्राएं

भोपाल में 'हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता...

Topics

कल शहर के बाजारों में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर शनिवार को शहर के...

जनता को तकलीफ हो तो हम शांत नहीं बैठ सकते

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जनता को...

भोपाल में बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड किया

भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में रहने वाली बीए...

भोपाल में कल से निकलेंगी तिरंगा यात्राएं

भोपाल में 'हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता...

भोपाल में 600 पेशियां आगे बढ़ाईं

न्यायिक और गैर न्यायिक विभाजन से नाराज राजस्व अधिकारी...

पत्नी ने कान में जहर देकर पति को मार डाला, YouTube से सीखा मर्डर का तरीका

तेलंगाना के करिमनगर में एक दिल दहला देने वाला...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img