छिंदवाड़ा में हुई महिला की हत्या उसकी बहू व भतीजे ने मिलकर की थी। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वार्ड नंबर 16 न्यू चीफ हाउस में बुजुर्ग महिला विमला सनोडिया की हत्या हो गई थी। 5 अगस्त को अशोक शर्मा के घर के पास विमला बाई खून से लथपथ अवस्था में मृत पाई गई थीं।
उनका शव मकान के बीच वाले कमरे के सोफे पर मिला था और गले में धारदार हथियार से हमला किए जाने के गंभीर निशान थे। मौके पर किचन की गोदरेज अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था, जिससे साफ था कि लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया है।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने की तैयारी पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू की। केस में एफआईआर क्रमांक 252/25 धारा 103(1), 311, 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज, आसूचना और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जांच की गई।
फुटेज में घटनास्थल के पास एक मोटरसाइकिल और कुछ संदिग्धों की गतिविधियां कैद मिलीं।
हत्या और लूट करने की थी साजिश पुलिस को मृतका के घर अक्सर आने-जाने वाले एक युवक अभिषेक श्रीवास्तव के बारे में सूचना मिली। उसे चांदामेटा के बाजार चौक से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में अभिषेक ने हत्या और लूट की साजिश का खुलासा किया।
उसने बताया कि मृतका की बहू कल्पना सनोडिया से उसका पुराना परिचय था और उसने कल्पना से उधार लिए पैसे लौटाने में असमर्थता जताई थी। इसी के चलते कल्पना और अभिषेक ने मिलकर विमला सनोडिया के घर लूट की योजना बनाई।
योजना के अनुसार, 4 अगस्त को अभिषेक ने अपने तीन साथियों रहीम, भूरा और नाहिद के साथ मिलकर पहले रैकी की और अगले दिन 5 अगस्त को तीनों ने घर में घुसकर विमला सनोडिया की हत्या कर दी और घर से आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी चार अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिषेक श्रीवास्तव (बाजार चौक चांदामेटा), कल्पना सनोडिया (भोपाल), रहीम (बैतूल), भूरा उर्फ जुबैर (बैतूल) और नाहिद (बैतूल) शामिल हैं। इस मामले की जांच में थाना परासिया, चांदामेटा, रावनवाड़ा (शिवपुरी), उमरेठ, जुन्नारदेव, साइबर सेल छिंदवाड़ा और पुलिस कंट्रोल रूम की अहम भूमिका रही। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।