टॉप-न्यूज़

ग्वालियर में पिस्टल लेकर धमकाने पहुंचा जिलाबदर बदमाश

ग्वालियर में पुलिस को एक हिस्ट्रीशीटर बार-बार चुनौती देता नजर आ रहा है। बदमाश रिकॉर्ड में छह महीने के लिए जिलाबदर है। लेकिन इसके बावजूद शहर में बेखौफ घूम रहा है। एक दिन पहले ही उसका एक VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वीडियो में बदमाश अपनी एक्टिवा से एक घर के सामने पहुंचता है। हाथ में कट्‌टा है जिसे लोड करने के बाद वह उस घर के लोगों को धमकी देता है। घर में महिलाएं, बच्चे बदमाश को देखकर डर जाते हैं। घटना में मंगलवार रात को पुलिस ने मुरार थाना में हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध वसूली के कई मामले दर्ज हैं।

शहर के उपनगर में मुरार थाना क्षेत्र स्थित बड़ागांव में जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर कपिल यादव ने पुष्पेंद्र सिकरवार को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है। कपिल यादव पर हत्या सहित हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। पीड़ित पुष्पेंद्र सिकरवार ने बदमाश के धमकाते हुए CCTV फुटेज मुरार थाने में देकर शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो में कपिल का साथी हाथ में कट्टा लिए हुए भी दिख रहा है। वीडियो एक दिन पहले का बताया गया है। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है।

बताया गया है कि कपिल पीड़ित पुष्पेंद्र के घर लगे कैमरे हटवाने के लिए धमकाने पहुंचा था। पुष्पेंद्र के घर के पास ही वह जमीन है जिसको लेकर कपिल का शहर के व्यापारी से विवाद चल रहा है। विरोधी पक्ष को इसी विवाद व धमकी के कारण पुलिस की सुरक्षा भी मिली हुई है। पुलिस शिकायत की जांच कर रही हैं।

इस मामले में शिकायतकर्ता पुष्पेन्द्र का कहना है कि उनके घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। एक दिन पहले कुछ लोग आए और कैमरे हटाने को लेकर धमकाया है। धमकाने वालों के हाथ में हथियार भी था। जिससे घर के लोग दहशत में आ गए थे। धमकाने वालों में एक कपिल यादव निवासी बड़ागांव था। मैंने मामले की शिकायत फुटेज के साथ मुरार थाना में की है।

जेल से छूट कर आने पर निकाला था विजय जुलूस कपिल हत्या के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। तब उसने मुरार इलाके में विजय जुलूस निकाला था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी अपलोड किया था। इसके बाद उसे जिलाबदर घोषित किया गया था, लेकिन वह सिर्फ रिकॉर्ड में ही जिलाबदर है और शहर में बेखौफ खुलेआम लोगों को धमकाते हुए घूम रहा है।

हत्या में नाम आया था सामने करीब एक साल पहले कपिल का नाम छह नंबर चौराहा के पास एक छात्र की हत्या में सामने आया था। हालांकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी कपिल का भाई था। इसी मामले में वह कुछ दिन पहले जमानत पर छूट कर आया था।

व्यापारी पिता-पुत्र पर हत्या के इरादे से की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

बदमाश कपिल पहली बार सुर्खियों में तब आया था जब बड़ागांव में एक जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में उसने एक व्यापारी पिता-पुत्र को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। व्यापारी पिता-पुत्र ने एक स्कूल में छुपकर अपनी जान बचाई थी।

इस मामले में मुरार थाना पुलिस का कहना है कि-

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर कपिल व उसके साथियों पर धमकाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। वीडियो की जांच कराई जा रही

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770