भोपाल के खानूगांव में शनिवार सुबह 3 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। सिलाई सेंटर में सुबह करीब 8 बजे भड़की आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इससे यहां रहने वाले करीब 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। करीब 30 फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलाई सेंटर बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर है। यहां सिलाई मशीनें और कपड़े की गठानें रखी हुईं थी। चश्मदीद फहीमुद्दीन चौधरी ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके पास में ही वे रहते हैं। सुबह 8 बजे सिलाई सेंटर से मजदूर शोर मचाता बाहर निकला। देखा तो धुआं निकल रहा था। इसके बाद फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बिल्डिंग युनूस कुरैशी नाम के शख्स की बताई जा रही है जिन्होंने सिलाई सेंटर के लिए कमरा किराए से दिया था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सेंटर में 10 मजदूर थे। बाकी के लोग भी बिल्डिंग में किराए से रह रहे हैं।
देखिए आग की 5 तस्वीरें-




महिलाएं छोटे बच्चों को गोद में उठाकर बाहर भागीं बिल्डिंग के थर्ड और ग्राउंड फ्लोर के एक हिस्से में छह से आठ परिवार रहते हैं। वहीं, सेंटर में भी कई मजदूर थे। बिना देर किए सबसे पहले लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकालना शुरू किया गया। इस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे। शोर मचाकर उन्हें बाहर निकाला।
महिलाएं छोटे बच्चों को गोद में उठाकर बाहर भागीं। वहीं, घरों से गैस सिलेंडर भी बाहर किए। ताकि कोई गंभीर हादसा न हो जाए। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग खाली करा दी गई। करीब 50 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
समय पर दमकल वाहन पहुंचते तो आग फैलती नहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि आग लगने की सूचना नगर निगम के फायर स्टेशन को फौरन दे दी गई थी, लेकिन औपचारिकताएं पूरी करने में इतना समय लगा कि आग तेजी से फैलती गई। अगर समय रहते दमकल वाहन मौके पर पहुंच जाते तो आग को फैलने से रोका जा सकता था।
3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
सुबह 8 बजे से लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद 3 घंटे में काबू पाया जा सका। सुबह 11 बजे तक फतेहगढ़ समेत आसपास के फायर स्टेशनों से करीब 30 फायर ब्रिगेड गाड़ियां और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाई जा सकी।